विशाखापत्तनम से रायगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त.
Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश राज्य के विजयनगरम जिले में आज देर शाम रेल दुर्घटना हो गई. यहां विशाखापत्तनम से रायगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. इस दुर्घटना में रेल के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. रात 10 बजे साउथ कोस्ट रेलवे जोन के एक अधिकारी ने बताया- दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं.
विजयनगरम की एसपी दीपिका ने कहा- आंध्र प्रदेश में हुई इस ट्रेन दुर्घटना में काफी यात्रियों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर से टकराई.
- हादसे के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मची हुई है. घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
मंडल रेल प्रबंधक के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने रविवार, रात 8:51 बजे बताया कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे अलग हो गए और पटरी से उतरकर इधर-उधर हो गए. अभी अंधियारे में कुछ दिखाई नहीं दे रहा. जिसके कारण रात 9 बजे तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली. स्थानीय लोगों द्वारा ली गई तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा | रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। https://t.co/8hWf3hIWdf pic.twitter.com/mrUZoJ5wA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2023
यह भी पढ़िए: ट्रेन पलटने से 50 यात्रियों की मौत की आशंका, 200 से ज्यादा घायल, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
CM जगन रेड्डी ने दिए प्रशासनिक आदेश
आंध्र प्रदेश CMO के बयान में कहा गया, ”मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम ज़िलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आसपास के अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस और राजस्व सहित अन्य विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं, जिससे घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.