Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. उद्धव ने महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर के उस फैसले को चैलेंज किया, जिसमें उन्होंने शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया है. कोर्ट में उद्धव की ओर से वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा.
उद्धव गुट के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने CJI की बेंच को बताया कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर मे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव है और अगर इस मामले को ऐसे ही टालते रहे तो इस याचिका का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा. सिब्बल ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट नोटिस पहले ही जारी कर चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है.
कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि महज विधानमंडल में बहुमत के आधार पर शिंदे ग्रुप को ही असल शिवसेना करार देने का स्पीकर का फैसला गलत है. कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के सुभाष देसाई फैसले में दी गई व्यवस्था के खिलाफ है.
उद्धव गुट की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के ऑफिस से अयोग्यता को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई का ओरिजिनल रिकॉर्ड तलब किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट की अर्जी पर शिंदे ग्रुप को 1 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
— भारत एक्सप्रेस
साफ हवा के मामले में ‘स्वर्ग’ हैं भारत के ये 10 शहर, आप अभी जान लीजिए नाम
आपने कभी सोचा है आखिर क्यों किताबों में से आती है महक? यहां जान लीजिए
क्या होता है हाईवे पर लगे इन 2 साइन का मतलब, जिन्हें नहीं कर सकते इग्नोर, जानें
आपको मालूम है भारतीय सेना में कौन से देश के लोग हो सकते हैं भर्ती और कौन से नहीं?
ये हैं वो जानवर, जो दस या बारह महीने नहीं बल्कि सालों तक रहते हैं प्रेग्नेंट, जानें नाम
काजू, किशमिश और बादाम खाए बिना एक कदम भी नहीं बढ़ाता है ये घोड़ा, जानें कीमत
उड़ने वाले डायनासोरों की नई प्रजाति का चला पता, करोड़ों साल पुराना जीवाश्म मिला
राजस्थान का वो मंदिर, जहां युद्ध में Pak ने फेंके थे 450 बम, पर हो गए थे बेअसर
जानें क्या है मास्टर लिस्ट, जिसमें यात्रियों को आराम से मिल जाती है तत्काल टिकट
OMG! इस युवक के हैं 5 इंच लंबे नाखून, सजाने-संवारने का खर्च जान उड़ जाएंगे होश
आपने देखी दुनिया की ये अनोखी ट्रेन, जिसमें न बैठने को सीट और न ही टॉयलेट
आपको मालूम है मां काली की हर प्रतिमा या फोटो में क्यों बाहर निकली होती है जीभ? जानें
ये है भारत का वो गांव, जिसे कहां जाता है भगवान का बगीचा, जानें इसकी खासियत
इस भारतीय शख्स के साथ हुआ था कुछ ऐसा, तब रेलवे ने ट्रेनों में बनाया टॉयलेट
आखिर क्यों खंभे, पेड़ और टायर पर ही पेशाब करते हैं कुत्ते? छिपी है खास वजह
क्या आप जानते हैं दुनिया में कहां-कहां बिकता है ब्रेस्ट मिल्क? यहां पर जानें
फ्लाइट लेट या कैंसिल होने पर क्या हैं यात्री के अधिकार? यहां समझ लीजिए
आपको मालूम है क्या होती है आर्टिफिशियल बारिश? यहां जान लीजिए
कभी आपके मन में आया है ये सवाल कि हम फोन पर सबसे पहले Hello क्यों बोलते हैं? जानें
सांस के लिए कितना खतरनाक होता है PM2.5, जानें कैसे पहुंचाता है नुकसान
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.