यूपी सरकार अतीक-अशरफ हत्याकांड में मामले SC में सौंपी रिपोर्ट (फाइल फोटो)
Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में स्टेटस रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में बताया गिया है कि मामले की जांच कहा तक पहुंची है. इसके मुताबिक घटना की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस की अध्यक्षता 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा कई गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा यूपी सरकार ने विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले पर स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज जस्टिस बीएस चौहान (BS Chauhan) की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के दिए गए सुझावों के अनुपालन की जानकारी भी दी है.
वकील विशाल तिवारी की इस याचिका पर यूपी सरकार ने यह स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. इस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
बहन आयशा नूरी ने की थी आयोग गठित करने की मांग
बता दें कि अहमद और अशरफ की बहन आयशा नूरी की याचिका में दोनों की पुलिस हिरासत में मौत की जांच के लिए एक आयोग गठित करने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद आयोग का गठन किया गया है. अतीक बहन का कहना था कि यूपी में सरकार की मदद से अवैध गैर-न्यायिक हत्याओं का अभियान चल रहा है.दरअसल, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक अहमद गैंग यूपी पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर था.
यह भी पढ़ें- RSS के पूर्व सरसंघचालक गोलवलकर UCC के खिलाफ थे, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने किया बड़ा दावा
आयोग कर रहा है जांच
बता दें कि शनिवार को आयोग ने पांच लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ की थी, जिसके बाद उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. वहीं आगे कि जांच के लिए आयोग ने सर्किट हाउस में फिर कैंप लगाया है. आयोग की टीम यहां तीनों तक रहेगी. इस दौरान अतीक अशरफ की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की बात कही जा रही है.