Bharat Express

Ghosi By Election से पहले यूपी में BSP ने लिया ऐसा फैसला, मच गई BJP और I.N.D.I.A. खेमे में खलबली

बसपा ने ऐसा फैसला लिया है कि उसके बाद एनडीए और इंडिया खेमे पक्ष के नेता दलित वोटरों को अपने पाले में लाने की जुगत में भिड़ गए हैं. अगर वाकई में बसपा के वोटर्स नोटा का इस्‍तेमाल करते हैं तो चुनाव परिणाम की तस्‍वीर बदली-बदली सी नजर आएगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो फाइल)

BSP On Ghosi By election: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए सभी पार्टियों ने जमकर अपने प्रत्‍याशियों का प्रचार किया. वहीं, वोटिंग से पहले मायावती की अगुवाई वाली विपक्षी पार्टी बसपा ने अपने एक फैसले से अन्‍य पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है. सियासत के जानकारों का कहना है कि घोसी में मुख्‍य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही है. और, यहां बसपा ने अपना कोई प्रत्‍याशी नहीं उतारा है.

घोसी में बसपा का प्रत्‍याशी न होने से भाजपा, कांग्रेस और सपा को लग रहा था कि बसपा उनमें से किसी को सपोर्ट करेगी. हालांकि, अभी बसपा के यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से नोटा का बटन दबाने को कहेंगे. विश्वनाथ पाल ने कहा कि फिलहाल हमारी पूरी टीम आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर लगी है. उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश के मुताबिक हमारे लोग भाग नहीं लेंगे.

‘हमारे समर्थक अगर वोट देंगे तो सिर्फ नोटा का बटन दबाएंगे’
बसपा नेता ने कहा कि ‘बसपा के लोग अगर वोट देंगे तो सिर्फ नोटा का ऑप्शन इस्‍तेमाल करेंगे.’ बसपा नेता के इस बयान के बाद बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A. खेमे में खलबली-सी मच गई है. क्‍योंकि, यदि बसपा को जाने वाले वोटर नोटा का इस्‍तेमाल करेंगे तो एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को नुकसान होगा. आपको बता दें कि घोसी में करीब 90 हजार दलित वोटर हैं.

यह भी पढ़ें: Ghosi Bypoll 2023- घोसी उपचुनाव तय करेगा I.N.D.I.A गठबंधन की उत्तर प्रदेश में स्थिति, जानिए किस तरह भाजपा और इंडिया गठबंधन ने झोंकी की पूरी ताकत

हार-जीत में अहम भूमिका निभाता रहा यहां दलित तबका
पिछले तीन विधानसभा चुनाव नतीजे देखें तो दलित तबका यहां हार-जीत में अहम भूमिका निभाता रहा है. बसपा नेता विश्वनाथ पाल का कहना है कि चूंकि घोसी उपचुनाव प्रलोभन देकर विधायक तोड़कर हो रहा है जिसका भार जनता पर जा रहा है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं. बसपा ने इसीलिए उपचुनाव में अपना कोई प्रत्‍याशी नहीं उतारा है. उनका कहना है कि बसपा के वोटर अगर अपने मत का प्रयोग करेंगे तो उनसे नोटा ऑप्‍शन का प्रयोग करने के लिए ही कहा गया है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read