महिला को दिया तीन तालाक
UP News: आज के समय में भी क्या बेटियों के प्रति लोगों के मन में नफरत भारी हुई है. ऐसे लोगों की सोच बदलने के लिए आज भी हमारे समाज में कई तरह कोशिशें की जाती हैं, लेकिन फिर भी इस तरह के मामले कहीं न कहीं से सामने आ ही जाते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के बांदा से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक महिला की शादी के बाद उसकी तीसरी बेटी होती है तो उसका शौहर उसे घर से निकाल देता है. इतना ही नहीं उसे तालाक देने के साथ जान से मारने की धमकी भी देता है.
जानकारी के मुताबिक, महिला ने इन सब से आखिर में परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामल की जांच शुरू कर दी है.
तीन बार तालाक बोलकर घर से निकाला
मामला सामने आया तो पता चला कि महिला के पति ने उसे तीन बार तालाक बोलकर घर से निकाल दिया. ये सब उसने इसलिए किया ताकी उस महिला के लगातार तीसरी लड़की हुई थी. इसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों ने उस पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. महिला के शौहर और उसके ससुरालवालों की तरफ से उसको जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. इतना ही नहीं, दहेज की डिमांड की जाने लगी. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक, मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है. एक पुलिस के अधिकारी ने ही बताया है कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Ghazipur: राइस मिल के प्रदूषण ने किया जीना मुहाल, ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
पीड़िता ने बताई पूरी कहानी
यह पूरा बांदा के पैलानी थाने का है. पुलिस को महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में फतेहपुर जिले में हुई थी. तभी से उसको दहेज के लिए परेशान किया जाता था. शादी के बाद भी उससे और दहेज की मांग की गई, जिसके लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता रहा. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी तीन मासूम बेटियां हैं. जब तीसरी बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों का अत्याचार और बढ़ गया, जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं. पीड़िया ने पुलिस से न्याय की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.