Bharat Express

यूपी में 37 लोकसभा सीटें जीतने के बाद सपा की नजर अब विधानसभा चुनाव पर, सांसदों से बोले अखिलेश— जनता के बीच जाएं

अखिलेश यादव ने सपाइयों से कहा कि हमें इस बार संसद में बहुत मजबूती के साथ यूपी की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई लड़नी है. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है.

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

Samajwadi Party UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की नजर विधानसभा 2027 के चुनाव पर है. उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि आप जनता के बीच रहें, उनकी समस्या सुनें, तभी आगे ऐसी जीत मिलेगी.

अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ के सपा मुख्यालय में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है. अब समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. जनता की एक-एक बात सुनें, उनके मुद्दों को उठाएं, क्योंकि जनता के मुद्दों की जीत हुई है.

Akhilesh Yadav

‘इस बार मान-सम्मान की लड़ाई लड़नी है’

सपा मुखिया ने सभी सांसदों से कहा है कि इस बार बहुत मजबूती के साथ यूपी की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई संसद में लड़नी है. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जहां से सबसे ज्यादा सांसद चुनकर जा रहे हैं, वहां की जनता की बात संसद में रखें. उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की, जनता के बीच रहें। यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की.

‘जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है’

सपा सुप्रीमो ने कहा कि नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है. लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं.

Dimple Yadav

सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिला. दूसरे वे हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया. हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं. उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है। जनता के मुद्दों की जीत हुई है.

डिंपल यादव ने क्या कहा

इस मौके पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं सभी सपा के सांसदों को बधाई देना चाहूंगी.​​​​​​​ लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं, तो अपना प्रतिनिधि अपने हिसाब से चुनते हैं. अयोध्या में भी यही हुआ.

कौशांबी से चुने गए देश के सबसे युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जनता ने मुद्दों के आधार पर वोट दिया। उन्हीं मुद्दों को हम लोग संसद तक उठाएंगे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest