Bharat Express

Veer Bal Divas: CM योगी ने पहली बार पहनी ऐसी पगड़ी, बोले- ‘आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा’

CM Yogi: वीर बाल दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केसरिया रंग की पगड़ी और वे भगवा वस्त्रों नजर आए. उन्होंने राजधानी लखनऊ में साहिबजादों के बलिदान दिवस पर संबोधन दिया.

CM Yogi Veer Bal Divas 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Veer Bal Divas 2023: देशभर में आज​ सिख समुदाय की ओर से वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता केसरिया पगड़ी पहने नजर आए और उन्होंने वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसी पगड़ी पहनी. उनका वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपको केसरिया रंग की पगड़ी और भगवा वस्त्र पहने दिख रहे होंगे. उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था. दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ समारोह पर वहां पीएम मोदी ने कहा, “…’वीर बाल दिवस’ भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है.”

Yogi adityanath

‘बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की राजधानी लखनऊ में बोले— “पीएम मोदी की प्रेरणा और आदेश से पिछले साल साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली और आज हम सब इस समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं. पूरा देश आज वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है.”

‘शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती’

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली में कहा, “पिछले वर्ष 26 दिसंबर को देश ने पहली बार इसी दिन वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर कथाओं को सुना था. वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती.”

यह भी पढ़िए: “सरकार की स्पष्ट नीति है और नीयत में कोई खोट नहीं है”, वीर बाल दिवस कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित

— भारत एक्सप्रेस

Also Read