जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प
Wrestlers Protest: WFI के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की बुधवार रात पुलिस से झड़प हो गई. पहलवानों को प्रदर्शन करते हुए जंतर मंतर पर करीब 11 दिन हो गए हैं. खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. ओलंपिक में कांन्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात यहां जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने एक प्रदर्शनकारी को पीटा और घायल कर दिया. वहीं महिला खिलाड़ियों के साथ गालीगलौज की. जिसके बाद बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखते हुए खिलाड़ियों की मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग की है.
बजरंग ने चिट्ठी में लगाए गंभीर आरोप
बजरंग पुनिया ने अपनी चिट्ठी में बताया कि 3 मई की रात को सोने के लिए व्यवस्था कर रही थी, क्योंकि बुधरात को दिल्ली में बारिश हुई थी और जमीन पर काफी कीचड़ हो गयी थी इसलिए वह बेड के इंतजाम कर रहे थे. उसी दौरान उनकी पुलिसवालों ने पहलवानों पर हमला कर दिया और दो खिलाड़ियों के सिर फोड़ दिए. इसके साथी ही ओलंपियन विनेश फोगाट को अपशब्द कहे गए और साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की गई.
पुनिया ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि विनेश फोगाट के साथ पुलिस अधिकारी ने गाली-गलौज की. इसके साथ ही साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के साथ के साथ पुरूष पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की. अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर इस तरह से हमला करना और अपमानित करना खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने और देश की छवि को खराब करने वाला है. इसके अलावा उन्होंने रात को प्रदर्शनकारियों से घिरे दो पुलिस अधिकारियों को दिखाया और बताया कि वो नशे में हैं.
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ पुलिस की झड़प चिंताजनक है
पहलवानों का पुलिस पर बदसलूकी का आरोप है . उसके बाद से टकराव की स्थिति है . pic.twitter.com/Ci3Jxq9fiX— Arbaaz Turk (@TurkArbaaz) May 3, 2023
“मुझे धक्का दिया और गालियां भी दीं”
विनेश ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा पीटे जाने के बाद उनका भाई घायल हो गया. उन्होंने कहा, “मुझे धक्का दिया और गालियां भी दीं.” जंतर मंतर पर बवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस पर विपक्ष के नेताओं ने जंतर मंतर पर पहुंच कर खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
अभी जब मैं जंतर-मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने पहुँचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और अब वसंत विहार पुलिस चौकी में ले आए। pic.twitter.com/8EWIqf92i1
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 3, 2023
दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिया
वहीं खिलाड़ियों का समर्थ करने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि अभी जब मैं जंतर–मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने पहुंचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और अब वसंत विहार पुलिस चौकी में ले आए.
केंद्र सरकार ने गुंडागर्दी की सारी सीमाएं की पार‼️
Delhi Police ने जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुँची DCW Chief @SwatiJaiHind को ज़बरदस्ती गिरफ़्तार किया!
केंद्र सरकार सत्ता के नशे में संविधान-लोकतंत्र की हत्या कर रही है। pic.twitter.com/dkhqV4yuOW
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2023
स्वाति मालीवाल भी पहुंची जंतर-मंतर
खिलाड़ियों के साथ मारपीट के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति माली भी जंतर मंतर पहुंची और केंद्र सरकार पर हमला बोला- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गुंडागर्दी की सारी सीमाएं की पार‼️ @SwatiJaiHind को ज़बरदस्ती गिरफ़्तार किया! केंद्र सरकार सत्ता के नशे में संविधान-लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.