Bharat Express

“आपकी दादी ने अपनी बहू को रातों-रात घर से बाहर निकाल दिया, ‘मोहब्बत की दुकान’ के क्या मायने?” BJP सांसदों ने राहुल गांधी पर बोला हमला

BJP MP Wrote Letter: बीजेपी सांसदों ने चिट्ठी में आगे लिखा, “आपके लिए मोहब्बत के क्या मायने हैं, यह निजी रिश्तों में भी बखूबी उजागर हो रहा है. जब वरुण गांधी की शादी हुई थी तो न्यौता भेता गया था लेकिन आप उसमें शामिल नहीं हुए थे.”

Rahul Gandhi In America

राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अपने विदेशी दौरे पर हैं. वह अमेरिका में पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मोहब्बत की दुकान खोलने का काफी बार जिक्र किया है. राहुल ने एक कार्यक्रम में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से जमकर पलटवार किया गया है.

बीजेपी के 3 सांसदों ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख उन पर मोहब्बत की ‘दुकान को लेकर’ को लेकर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, पूनम महाजन और प्रवेश साहिब सिंह ने कुल 9 पेज की उनको चिट्ठी लिखी है और कहा है कि, “यह सुनकर अच्छा लगता है कि आप मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन आपने अमेरिका में अपनी मोहब्बत की दुकान से अपनी मातृभूमि और देश के लिए जी भरकर नफरत फैलाई है, खैर नफरत फैलाना आपके परिवार और आपकी पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं”.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Election: ‘कमलनाथ यात्रा’ से कांग्रेस को मिलेगी कामयाबी! चुनाव के लिए पार्टी ने तैयार की खास रणनीति

‘इंदिरा गांधी का याद दिलाया किस्सा’

बीजेपी सांसदों ने चिट्ठी में लिखा है कि, “आपको भी शायद 28 मार्च, 1982 की वह तारीख याद हो. जब आपकी दादी इंदिरा गांधी ने अपनी छोटी बहू मेनका गांधी से इतनी मोहब्बत’ से पेश आई थीं कि रातों-रात उन्हें घर से निकाल दिया था. उस समय देशभर के तमाम अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर एक ही तस्वीर थी. उस तस्वीर में प्रधानमंत्री निवास से आंखों में बेबसी के आंसू और मायूस चेहरे के साथ बेघर हो रहीं मेनका गांधी गोद में था नन्हा बेटा वरुण, जो उस वक्त तेज बुखार से तप रहा था. पत्रकार खुशवंत सिंह ने अपनी किताब ‘Truth, Love & a Little Malice’ में लिखा है, रात 11 बजे वरुण को मेनका के हवाले कर दिया गया. प्रधानमंत्री की गाड़ी को यह आदेश दिया गया कि मेनका जहां चाहें, उन्हें वहां छोड़ दिया जाए.

बीजेपी सांसदों ने चिट्ठी में आगे लिखा, “आपके लिए मोहब्बत के क्या मायने हैं, यह निजी रिश्तों में भी बखूबी उजागर हो रहा है. जब वरुण गांधी की शादी हुई थी तो न्यौता भेता गया था लेकिन आप उसमें शामिल नहीं हुए थे. आप ही नहीं, न आपकी मां और न आपकी बहन. जबकि  इंदिरा गांधी से मिले असहनीय अपमान के बावजूद प्रियंका गांधी की शादी में वरुण गांधी शामिल हुए थे.”

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read