Bharat Express

Rohit Sharma की जंग बॉलर्स से नहीं खुद से है… वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा?

IPL 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है.

Rohit Sharma

Photo- Rohit Sharma

Virender Sehwag on Rohit Sharma: आईपीएल 2023 में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली – एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों के लिए ये मुकाबला बेहद  अहम है क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब दोनों टीमों के लिए हारना मना है. RCB 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और MI इतने अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच नेट रन रेट का फर्क है. इस बीच मुंबई के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनके कप्तान की फॉर्म है जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, “रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी तकनीक से कोई दिक्कत नहीं है. उनके दिमाग में कुछ भ्रम चल रहा है. लेकिन जिस दिन वह चलेंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे.”

यहां एक हार बन सकती है प्लेऑफ की रेस में अड़चन…

मुंबई और आरसीबी के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. जहां तक दोनों टीमों की ताकत की बात है तो वो लगभग एक जैसी है. कई ऐसे नाम है जो इस मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के मैच विनर हो सकते हैं. हालांकि, मंबई से ज्यादा स्टेबल आरसीबी है क्योंकि बल्लेबाजी में जहां आरसीबी का टॉप ऑर्डर शानदार रहा है. वहीं, मुंबई यहां संघर्ष करती नजर आ रही है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अब तक खामोश रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read