Bharat Express

Delhi: बीच सड़क पर लड़की को जबरन घसीटकर कार में घुसाया, की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस, VIDEO VIRAL

Mangolpuri: पुलिस की जांच में पता चला है कि रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए दो लड़के और एक लड़की ने उबर के जरिए वाहन बुक किया था. रास्ते में उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई.

DELHI crIME NEWS (2)

जबरदस्ती कार में लड़की को घुसाते हुए (फोटो ट्विटर)

Mangolpuri Car Dragging Case: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. यहां एक लड़की को दो लड़के जबरदस्ती कार में बिठा कर ले जाते हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मंगोलपुरी फ्लाईओवर एरिया के पास का है. वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़के एक लड़की पीटते हुए कार में जबरन घुसाते हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस कार ड्राइवर और घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

गुरुग्राम का रहने वाला है कैब मालिक

इस मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि “वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जो मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है. रात से ही इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है. पुलिस की टीम को वहां भेज दिया गया है.”

यह भी पढ़ें-   Ecuador Earthquake: दक्षिण इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में आया शक्तिशाली भूकंप, 14 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

गुरुग्राम के इफको चौक पर दिखी थी कार

पुलिस के जांच में पाया गया कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई है. इसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी पुलिस को मिला है. इसके अलावा पुलिस कैब चला रहे ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं यह पता लगाया जा रहा है कि वो लड़की को कार बैठा कर कहां तक लेकर गए. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दो लड़के और एक लड़की ने उबर से कैब बुक की थी

पुलिस की जांच में पता चला है कि रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए दो लड़के और एक लड़की ने उबर के जरिए वाहन बुक किया था. रास्ते में उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई. वीडियो में लड़के को लड़की को जबरन कार के अंदर धकेलते हुए देखा जा सकता है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read