जबरदस्ती कार में लड़की को घुसाते हुए (फोटो ट्विटर)
Mangolpuri Car Dragging Case: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. यहां एक लड़की को दो लड़के जबरदस्ती कार में बिठा कर ले जाते हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मंगोलपुरी फ्लाईओवर एरिया के पास का है. वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़के एक लड़की पीटते हुए कार में जबरन घुसाते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस कार ड्राइवर और घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
गुरुग्राम का रहने वाला है कैब मालिक
इस मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि “वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जो मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है. रात से ही इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है. पुलिस की टीम को वहां भेज दिया गया है.”
#UPDATE | The vehicle & driver have been traced. Two boys & a girl had booked a vehicle from Rohini to Vikaspuri through Uber. On the way, there was an argument & scuffle b/w them. After the argument, the girl wanted to leave. It is seen in the video that the boy forcibly pushes… pic.twitter.com/vllOxqRVs2
— ANI (@ANI) March 19, 2023
गुरुग्राम के इफको चौक पर दिखी थी कार
पुलिस के जांच में पाया गया कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई है. इसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी पुलिस को मिला है. इसके अलावा पुलिस कैब चला रहे ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं यह पता लगाया जा रहा है कि वो लड़की को कार बैठा कर कहां तक लेकर गए. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर में लड़की को जबरदस्ती कार में बैठाने और पीटने वाला वीडियो वायरल pic.twitter.com/hsWD5NdF1D
— Priya singh (@priyarajputlive) March 19, 2023
दो लड़के और एक लड़की ने उबर से कैब बुक की थी
पुलिस की जांच में पता चला है कि रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए दो लड़के और एक लड़की ने उबर के जरिए वाहन बुक किया था. रास्ते में उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई. वीडियो में लड़के को लड़की को जबरन कार के अंदर धकेलते हुए देखा जा सकता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.