Bharat Express

सरोजनीनगर के MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में किया मतदान, बोले— मेरा वोट सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए

डॉ. राजेश्वर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं, लंबे समय से वह समाजसेवा करते रहे हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाईं. वह कई बार पुरस्कृत हो चुके.

dr rajeshwar singh

सरोजनीनगर के MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने मत दिया.

Lok Sabha Election 2024 Voting: उत्तर प्रदेश की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में मतदान किया. मतदान के उपरांत उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर अपनी फोटो शेयर की. उसके साथ उन्होंने लिखा— “मेरा वोट, सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए.”

डॉ. राजेश्वर सिंह ने X.com पर एक ट्वीट में अंगूली पर लगी स्याही की निशान वाली फोटो के साथ लिखा— “मेरा वोट 400 पार के लिए, तीसरी बार मोदी सरकार के लिए!!” बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं, जो कि अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बतलाई जाती है.”

आज डॉ. राजेश्वर सिंह ने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अपना वोट डाला. आज देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सेकेंड फेज की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM और 3 फिल्मी सितारों की सीटें शामिल हैं. आज राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हुई है.

BJP MLA Rajeshwar Singh

यह भी पढ़िए: ‘सिर्फ 22 लोगों के पास उतना पैसा है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास’, राहुल गांधी बोले- एक लाइन में कह दे रहा हूं मैं गरीबों को बांटूंगा…

चुनाव आयोग के मुताबिक, सेकेंड फेज में 1,202 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं. दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर से हैं.

आज यानी कि 26 अप्रैल से हफ्तेभर पहले 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा होगी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest