Diwali 2023: आज यानी 12 नवंबर 2023 को पूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी. ये त्योहार खुशिया, उमंग और उल्लास लेकर आता है. वहीं कुछ मान्यता के अनुसार इस दिन श्रीराम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे इस उपलक्ष्य में पूरे शहर को दीपों से रोशन किया गया था. ये न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है.
हमारे देश में दिवाली का त्योहार सबसे खास माना जाता है. इतना ही नहीं दिवाली के मौके पर लोग घरों की साफ-सफाई भी करते है और खूब डेकोरेशन करते हैं. दिवाली पर आप अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां बताएं गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
दिवाली पर घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
रंगोली बनाए
दिवाली पर घर-आंगन में रंगोली जरूर बनाएं. घर के मेन गेट पर भी रंगोली बना सकते हैं. फूलों और रंगों से आप खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. बाजार में मिलने वाली रंगोली डिजाइन की जालियों से आसानी से रंगोली बना सकते हैं.
कलरफुल दिए
दिए जलाना दिवाली पर बहुत ही पुरानी परंपरा है. आप जलाने के लिए कलरफुल दिए का यूज कर सकते हैं. बाजार से आपको आसानी से कलरफुल दिए मिल जाएंगे. आप चाहे तो सादा दिए लाकर घर पर भी इन्हें सजा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Diwali 2023 Wishes: दिवाली पर अपने खास लोगों को भेजें ये प्यार भरा मैसेज
लाइट से सजाएं
दिवाली पर मिलने वाली लाइटों की लड़ी से घर को सजाएं. घर के बाहर लाइटों से घर को चमका सकते हैं. बालकनी में भी लाइटों से सजावट कर सकते हैं. सादा सजावट से दिन में ही घर सुंदर दिखेगा. लाइटों की सजावट रात को खूब सुंदर लगेगा.
फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से सजाएं
दिवाली पर आप lighting फिक्सचर्स बदल सकते हैं, फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से अपने घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं.
दीवारों की सजावट
घर में Paint होने से घर बिल्कुल नया-नया सा लगता है. सिर्फ पेंट बदल देने से आप अपने घर को नया लुक और नया एहसास दे सकते हैं. रंग का चुनाव करते समय अपने घर का ध्यान जरूर रखें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.