Bharat Express

वेलेंटाइन डे के मौके पर डेट के लिए कर रही है खुद को तैयार, तो अपनाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर किसी स्पेशल व्यक्ति के साथ डेट पर जा रही हैं तो अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए कुछ बेहतरीन ब्यूटी टिप्स ट्राई कर सकती है..

वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन डे

Beauty Tips: आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि, किसी और से प्यार करने से पहले खुद से प्यार जरूर करें. इसके लिए आपको बस अपनी त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. लेकिन अब जब वैलेंटाइन भी पास आ रहा है, और आप अपने पार्टनर के साथ कही जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए खुद को पहले तैयार करें. हर कोई ये चाहता है कि आप अपने पार्टनर के सामने ऐसे जाएं कि उनका पार्टनर उनपर से नजरें न हटा पाए, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही कम लोगों के पास खुद का ध्यान रखने का समय होता है. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आज हम आपके लिए एक कुछ ऐसे 5 ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपक त्वचा खिल उठेगी.

अपनाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स

अगर आप वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए डेट प्लान कर रही है और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने का सोच रही है तो आपको बता दें कि सुंदर और ग्लोइंग त्वचा के लिए हाइड्रेशन सबसे जरूरी है. डेट के कुछ दिन पहले से ही अधिक मात्रा में पानी पीना शुरू कर दें. यह आपकी त्वचा को नैचुरली ग्लो देगा साथ ही आपके लुक को और खास बनाने में मदद करेगा.

स्किन केयर रूटीन

अगर आप चाहती है की आपकी त्वचा नैचुरली ग्लो करें तो आप अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग शामिल हो.

मेकअप को सिंपल रखें

वेलेंटाइन डे के मौके पर खास दिखना चाहती है तो हैवी और भारी मेकअप की बजाए, एक नैचुरल और सिंपल लुक अपनाना चाहती है तो हल्के फाउंडेशन, मस्कारा, सॉफ्ट पिंक ब्लश और न्यूड शेड का लिपस्टिक – ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपकी त्वचा को सुंदर और आकर्षक बना देंगी.

ये भी पढ़ें:Snowfall In India: इन राज्‍यों में हो रही जमकर बर्फबारी, कहीं फ्लाइट्स कैंसिल…कहीं हाईवे हुए बंद, ट्रेनें भी रद्द

हेयरस्टाइल का सही चुनाव करें

मेकअप के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी बेस्ट होना चाहिए. सभी बालों को एक तरफ कंघी करें. बालों को ब्लो-ड्राई करें और फिर दूसरी तरफ बालों को कंघी करें और ब्लो ड्राईिंग को दोहराएं. क्लासिक पोनीटेल ट्रेंड में है. इसे हाई या लो, फ्रिंज के साथ बनाएं रिबन या किसी क्लिप से आप हेयर स्टाइल को और सुंदर बना सकती हैं.लेकिन अगर आपका चेहरा लंबा है तो लो पोनी टेल बनाएं और लाइट लॉन्ग फ्रिंज सीधे नीचे की ओर करें अपने आउटफिट के अनुसार एक सिंपल हेयरस्टाइल चुनें.

परफ्यूम का सही चयन

अगर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहती है तो एक हल्का और लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम चुनें जो आपके मूड और आउटफिट के लिए परफेक्ट साबित हो. इन टिप्स को अपनाकर, आप अपनी डेट पर न केवल खूबसूरत दिखेंगी बल्कि अपने पार्टनर को भी इम्प्रेस कर पाएंगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read