Bharat Express

Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी के शुभ मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामनाएं और संदेश

लोहड़ी का त्यौहार अपने के साथ मिलकर खुशियां मनाने का है. इकट्ठे होकर भंगड़ा- गिद्दा पाने का है. इस खास मौके पर अपनों की जिंदगी में सुख-शांति और लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं देने के लिए भेजे ये संदेश

Lohri Wishes 2024

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

Lohri Wishes 2024: लोहड़ी एक ऐसा त्योहार है जिसे सिर्फ भारत के किसी एक राज्य में नहीं बल्कि पंजाब, जम्मू और दिल्ली में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. साल 2024 में लोहड़ी 13 जनवरी के दिन मनाई जाएगी. इस शुभ मौके पर लोग खेत-खलिहान या मौदान में इकठ्ठा होकर आग जलाते हैं और लोहड़ी में पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेवड़ी का माजा लेते हुए खूब नाच-गाना होता है.

साथ ही इस दिन एक दूसरे को बधाई देते हुए उनकी हर मनोकामना पूरी होने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसे में अगर आप भी लोहड़ी के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो फिर आप इन चुनिंदा संदेशों को भेज सकते हैं.

लोहड़ी पर शुभकामनाएं देने के लिए भेजे ये संदेश

लोहड़ी का प्रकाश,
जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर,
लोहड़ी का त्योहार मनाएं.
हैप्पी लोहड़ी।।

सज-धज कर लोहड़ी का
जश्न मनाओ जी
तिल-मूंगफली ते मक्का खाओ जी
भांगड़ा पाओ तो सुंदरिये-मुंदरिये
गाओ जी
Happy Lohri

सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियाँ अपार,
इसी अम्मीद के साथ आओं भुलायें सारे गम,
लोहड़ी पर्व को हम करते है दिल से वेलकम.
हैप्पी लोहड़ी।

लोहड़ी की ये आग आपके जीवन के दुखों का करें नाश.
और लेकर आए आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश.
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां.

आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए.
नच नच के अज धरती हिलाइए.
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए.
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए.
हैप्पी लोहड़ी ।।

हवाओं के साथ अरमान भेजा है.
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है.
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना.
हमने आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है.
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read