Bharat Express

Paris Olympics Medal Tally: मेजबान फ्रांस मेडल टैली में पिछड़ा, टॉप पर काबिज हुआ चीन, जानें भारत कौन-से नंबर पर

Paris Olympics 2024 Medals Tally Update: फ्रांस में हो रहे ओलिंपिक गेम्स में चीनी एथलीट्स बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ओलिंपिक मेडल टैली में चीन 8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर वन पोजीशन पर आ गया है. फ्रांस और जापान उससे पिछड़ गए हैं.

Paris Olympics 2024 Medal Tally

Paris Olympics 2024: फ्रांस में हो रहे ओलंपिक गेम्‍स में चीन सबसे आगे चल रहा है. चीन ने पूल और शूटिंग रेंज में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए जिमनास्टिक में दो रजत पदक जीते और गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली में टॉप पर कब्जा किया, जबकि जापान दूसरे और मेजबान फ्रांस तीसरे स्‍थान पर हो गया है.

ओलंपिक की प्रतियोगिताओं के छठे दिन गुरुवार से पहले चीन के नाम 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक हैं, जिससे उसके खाते में कुल 19 पदक आए. वहीं, मेजबान फ्रांस ने महिलाओं की ट्रायथलॉन और रग्बी सेवन्स में पदक जीते. जबकि तैराकी, घुड़सवारी और तलवारबाजी में उसने 8 स्वर्ण सहित कुल 26 पदक जीते.

Paris Olympics 2024

जापान 15 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसका

पेरिस ओलंपिक की मेडल टेली में जापान 15 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है, जिनमें उसके 8 स्वर्ण शामिल हैं. वहीं, फ्रांस तीसरे, ऑस्ट्रेलिया 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि ग्रेट ब्रिटेन 17 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिनमें से छह स्वर्ण पदक हैं.

भारत 36वें स्थान पर, अभी एक भी गोल्‍ड नहीं आया

दो कांस्य पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 36वें स्थान पर है. हमारे पास अभी एक भी गोल्‍ड मेडल नहीं आया.

मेडल टैली

टॉप- 5 और भारत:

1. चीन (9 स्वर्ण , 7 रजत और 3 कांस्य); कुल 19

2. फ्रांस (8 स्वर्ण , 10 रजत और 8 कांस्य); कुल 26

3. जापान ( 8 स्वर्ण , 3 रजत और 4 कांस्य); कुल 15

4. ऑस्ट्रेलिया (7 स्वर्ण , 6 रजत और 3 कांस्य); कुल 16

5. ग्रेट ब्रिटेन (6 स्वर्ण , 6 रजत और 5 कांस्य) ; कुल 17

39. भारत (0 स्वर्ण , 0 रजत और 2 कांस्य)

भारत को 1 अगस्त को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है. दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. उनके पास देश को तीसरा मेडल दिलाने का मौका है.

paris olympics 2024

1 अगस्त को भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

सुबह 11 बजे: पुरुषों की 20 किलोमीटर की रैपिड वॉक स्पर्धा में अक्षदीप, विकास और परमजीत सिंह भाग लेंगे.

दोपहर 12 बजे से: बैडमिंटन में पुरुष एकल के 16वें राउंड में लक्ष्य सेन का मुकाबला होगा.

दोपहर 12:30 बजे: गोल्फ में पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले (पहला राउंड) शुरू होगा, जिसमें शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर हिस्सा लेंगे.

दोपहर 12:50 बजे: महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक फाइनल स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी प्रतिस्पर्धा करेंगी.

दोपहर 1 बजे: निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष फाइनल में स्वप्निल कुसाले हिस्सा लेंगे.

दोपहर 1:30 बजे: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल बी में बेल्जियम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

दोपहर 2:30 बजे: महिला मुक्केबाज निखत जरीन का मुकाबला 50 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में होगा.

दोपहर 2:31 बजे: पुरुष तीरंदाज प्रवीण जाधव व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 में अपना दमखम दिखाएंगे.

दोपहर 3:30 बजे: महिला निशानेबाज शिफ्ट कौर समरा और अंजुम मौदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा की क्वालीफिकेशन राउंड में उतरेंगी.

दोपहर 3:45 बजे: सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुष डिंगी आईएलसीए7 वर्ग की पहली और दूसरी रेस में भाग लेंगे.

शाम 4:30 बजे: बैडमिंटन में पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.

रात 7:05 बजे: सेलिंग में नेत्रा कुमारन महिला डिंगी आईएलसीए 6 वर्ग की पहली और दूसरी रेस में भाग लेंगी.

रात 10 बजे के बाद: बैडमिंटन में महिला एकल में पीवी सिंधु का राउंड ऑफ 16 मुकाबला होगा.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read