Bharat Express

Asian Games 2023: भारत का जलवा, गोल्ड पर कब्जा, निशानेबाजी में तोड़ दिया चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

India Gold Medal: मैच में तीन सीरीज पर भारतीय खिलाड़ी तीसरे नंबर थे, लेकिन उसके बाद चौथी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की और लीड में आ गए.

शूटिंग में भारत को मिला गोल्ड (फोटो ट्विटर)

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत की शुरुआत शानदार तरीके से हुई और यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. भारत ने अब तक एशियन गेम्स में 7 मेडल हासिल कर लिए हैं. भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीते थे. वहीं दूसरे दिन उसने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. एशिया कप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने देश को एशिया कप 2023 मे पहला गोल्ड मेडल दिलाया. भारत को यह गोल्ड 10 मीटर एयर राइफल में हासिल हुआ है.

शूटिंग में मिले इस गोल्ड के चलते भारत ने एशियन गेम्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल ने मैच में शानदार वापसी की और चीन को देखते रहने पर मजबूर कर दिया.

चौथी लीड में दमदार वापसी

मैच में तीन सीरीज पर भारतीय खिलाड़ी तीसरे नंबर थे, लेकिन उसके बाद चौथी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की और लीड में आ गए. चौथी सीरीज में दिव्यांश 104.7, रुद्रंकेश 105.5 और तोमर 105.7 अंक हासिल किए. चौथी सीरीज के बाद पांचवीं और छठी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने इस लीड को बनाए रखा. इसके साथ ही गोल़्ड मेडल पर कब्जा कर भारतीय निशानेबाजों ने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से रौंदा, जीती सीरीज, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी छाए

भारत ने जो विर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है उसमें भारत ने 1893.7 पॉइंट्स के साथ चीन को पीछे छोड़ दिया. चीन के 1893.3 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम कोरिया ने 1890.1 पॉइंट्स हासिल किए. इसके साथ ही भारत नंबर 1 पर रहा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read