Bharat Express

Asian Games में मिली पहली जीत, आखिरी क्षणों में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 85वें मिनट में सुनील छेत्री ने दागा गोल

IND vs BAN Football: आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हरा दिया

Sunil Chhetri

सुनील छेत्री (फोटो सोशल मीडिया)

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में करो या मरो के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत की क्वाटर फाइलन में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन उसके लिए भारतीय फुटबॉल टीम को किसी भी हाल में म्यांमार की टीम को हराना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी रोमांचक रहा. आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हरा दिया और एशियाई खेलों के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखी.

इससे पहले मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किये जिसमें टीम के 39 साल के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा.

छेत्री को गोल को रोकने में रहे नाकामयाब

बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगायी लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाये गये शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया. बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया. भारत अब म्यांमार से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था.

वहीं जब छेत्री से मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा. यह आसान नहीं रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है. पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है. अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा. ’’

यह भी पढ़ें-  World Cup 2023 का थीम सॉन्ग लॉन्च, रणबीर सिंह ने मचाया धमाल, क्रिकेट की अलग ही दुनिया में पहुंचा देगा आपको यह गाना

भारत को मिला था एक और मौका

भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया. सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली लेकिन उनका बायें कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया. पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था लेकिन राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रास का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके और यह शॉट दिशा भटक गया. भारत ने मैच में तीन बदलाव किये. पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया. रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read