Bharat Express

IPL 2023: बचकानी गलती कर बैठे विराट कोहली… 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ये रिस्क लेना पड़ा महंगा

MI vs RCB: जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर विराट ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद स्विंग होकर बाहर निकल गई.

Virat Kohli

Mumbai Indians (@mipaltan) /Twitter

Virat Kohli, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली रन तो बना रहे हैं लेकिन क्या उनके बल्लेबाजी में वो इम्पैक्ट नजर आ रहा है जिसके लिए किंग कोहली जाने जाते हैं. टूर्नामेंट में विराट का अब तक सफर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि इस सीजन विराट ने 1 मैचों में 6 अर्धशतक जड़े हैं और कुल 420 रन बनाकर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. मगर फिर भी उनके फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं.

मंगलवार को मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे अहम मुकबाले में विराट कोहली एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना विकेट मुंबई को गिफ्ट में दिया वो देखकर हर कोई हैरान था. दरअसल, पारी के पहले ही ओवर में जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर खराब शॉट खेलकर गंवाया विकेट. इससे पहले जब मुंबई और आरसीबी की टक्कर हुई तो विराट उस मैच में आरसीबी के जीत के हीरो रहे थे और एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वो मैच टीम के घरेलू मैदान पर था और इस साल विराट ने ज्यादा रन वहीं बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस की बढ़ती मुश्किलें, 8 करोड़ी खिलाड़ी हुआ बाहर, इस डेथ ओवर स्पेशलिस्ट को मिला मौका

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आमतौर पर विराट कोहली पहले क्रीज पर सेट होते हैं उसके बाद बड़े शॉट की ओर बढ़ते हैं लेकिन मुंबई के खिलाफ ये बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलता दिखा और जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठा.

पहले ओवर में संघर्ष करते दिखे कोहली

ऐसा नहीं है की विराट इस सीजन पहली बार पहले ही ओवर में पवेलियन लौटे. इससे पहले भी उन्होंने सस्ते में अपना विकेट गंवाया है. वहीं कई बार बतौर ओपनर देखा गया है की उन्हें पहले ओवर में दिक्कत होती है. आपको बता दें, इस सीजन विराट कोहली तीसरी बार पहले ओवर में आउट हुए हैं. इससे पहले विराट ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवाया था.

विराट कोहली आईपीएल में 7000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली 2022 में आरसीबी के लिए खराब फॉर्म में थे और इस साल रन बना रहे हैं. लेकिन उनके स्ट्राइक-रेट ने दृष्टिकोण और इरादे पर कई सवाल खड़े किए हैं.

Bharat Express Live

Also Read