Suryakumar Yadav
MI vs RCB, Match Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पाकी के बदौलत मुंबई ने 200 रनों का लक्ष्य बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. MI ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया. इस जीत के हीरो रहे सूर्या जिन्होंने 35 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेली. इस जीत के मुंबई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
26 गेंद में SKY की फिफ्टी
पावरप्ले के 5वें ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई से बैटिंग करने आए. उन्होंने नेहल वाधेरा के साथ पार्टनरशिप बनाई और 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 3 हजार IPL रन भी बना लिए हैं.
𝘿𝙝𝙖𝙢𝙖𝙖𝙖𝙖𝙠𝙖𝙖𝙖𝙖 𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨! 💥#OneFamily #MIvRCB #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 @surya_14kumar pic.twitter.com/V8PJxQkMwx
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 9, 2023
मुंबई के सामने था 200 का लक्ष्य
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. शुरुआत में ऐसा लगा की मुंबई के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर हावी हो रहे हैं लेकिन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी ने टीम की मैच में वापसी कराई और बेंगलुरु एक बड़े टोटल तक पहुंच पाई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: बचकानी गलती कर बैठे विराट कोहली… 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ये रिस्क लेना पड़ा महंगा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
MI: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ.
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, ट्रिस्टर्न स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल.
RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभदेसाई, करण शर्मा और शहबाज अहमद.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.