प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Olympics Games in India : ओलंपिक गेम्स को दुनिया में खेलों का महाकुंभ माना जाता है. भारत में अब तक इसका एक भी बार आयोजन नहीं हुआ, हालांकि अब इसकी संभावना लग रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार वे ओलंपिक होस्ट करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं.
मुंबई में IOC सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “आज मैं आप सबके सामने 140 करोड़ भारतवासियों की भावना जरूर रखना चाहूंगा. भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है. वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा. ये 140 करोड़ भारतीयों का बरसों पुराना सपना है.”
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा— “पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.”
#WATCH | Mumbai | At the 141st IOC Session, Prime Minister Narendra Modi says, "India is eager to organise Olympics in the country. India will leave no stone unturned in the preparation for the successful organisation of the Olympics in 2036, this is the dream of the 140 cr… pic.twitter.com/qLPc9CrNuF
— ANI (@ANI) October 14, 2023
भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है। साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी pic.twitter.com/Heb5e4Ru7H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
IOC सत्र हमारे लिए बहुत गर्व की बात: PM मोदी
मुंबई में 141वें IOC सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “40 साल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.”
पीएम मोदी ने दी क्रिकेट टीम को Tweet करके दी बधाई लिखा-Team India all the way! सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत. टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.#IndiaVsPakistan #INDvsPAK #Worlds2023 #PMModi #BharatExpress pic.twitter.com/4qenJuJLEq
— Bharat Express (@BhaaratExpress) October 14, 2023
पाकिस्तान पर जीत की टीम इंडिया को दी बधाई
PM मोदी ने आज मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने की बधाई भी दी. मोदी ने कहा- “कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज़ की है. मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.