Bharat Express

IND VS PAK: मैच में मिली हार के बाद बाबर आजम का निकला गुस्सा, इन पर फोड़ दिया सारा ठीकरा, भारत के लिए बोल दी ये बात 

Babar Azam Reaction on lost Match: बाबर आजम ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, ”भारत के ओपनर्स ने प्लान के साथ शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लान बनाकर बल्लेबाजी करने आए थे.

rohit babar

बाबर आजम का हार के बाद निकला गुस्सा

India pakistan Match: एशिया कप में सुपर 4 के  तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चला दी. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को विशाल लक्ष्य दिया. उसके जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 128 रनों पर ही ढे़र हो गए. मैच में मिली हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश दिखे. उन्होंने अपनी हार को स्वीकारते हुए गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर हार का ठिकरा फोड़ दिया. बाबर ने कहा दोनों ही डिपार्टमेंट में पाकिस्तान की परफॉर्मेंस खराब रही. इस मैच में मिली बड़ी हार के बाद पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है.

बाबर ने टीम की हार जिम्मा बारिश के ऊपर भी डालना चाहा, उन्होंने कहा कि, ”मौसम हमारे हाथ में नहीं होता. हमारी टीम ने पूरी कोशिश की. लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में ही हमारा परफॉर्मेंस सही नहीं रहा.”

‘भारत के ओपनर्स ने प्लान के साथ शुरुआत की’

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, ”भारत के ओपनर्स ने प्लान के साथ शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लान बनाकर बल्लेबाजी करने आए थे. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल ने भी उसी प्लान पर काम किया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. वहीं भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों को स्विंग मिल रहा था. हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही.”

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Asia Cup 2023: कोहली और राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ली जमकर खबर, जड़ा शानदार शतक, टीम इंडिया ने कूटे 356 रन

पाकिस्तान के लिए फाइनल में पहुंचने की राह हुई मुश्किल

भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है. अगर श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया वो फाइनल में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. वहीं अब भारत के लिए फाइनल में पहुंचना आसान हो गया है. अब टीम इंडिया को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read