Bharat Express

RR vs DC: बटलर-जायसवाल की तूफानी पारी, राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह धोया, बोल्ट ने झटके 3 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 में लगातार तीसरी हार मिली है.

RR vs DC

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/ Twitter

RR vs DC, IPL 2023: शनिवार को डबल हेडर स्पेशल में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. लेकिन टॉस का लाभ डीसी को नहीं हुआ. क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की.

यशस्वी जायसवाल (60 रन) जोस बटलर (79 रन) और शिमरॉन हेटमेयर ने भी 21 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी ने राजस्थान को 199 रन के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही.

दिल्ली को मिला था 200 रनों का टारगेट

200 रनों के बड़े टोटल का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो बड़े झटके दिए. बोल्ड ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे को अपना खाता भी नहीं खोलने दिया. बता दें पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 0/2. इसके बाद दिल्ली की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक जुझारू पारी जरूर खेली मगर वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. आपको बता दें दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हराया.

ये भी पढ़ें: IPL: क्या आप जानते हैं आईपीएल इतिहास का पहला मेडन ओवर किसने फेंका था? यहां जानें



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read