Bharat Express

Six Record: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ ये बल्लेबाज बना ‘सिक्सर किंग’, एक साल में लगा दिया छक्कों का शतक

Rohit Sharma Six Record Break: यूएई के बल्लेबाज वसीम ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही छक्कों के उस आंकड़े को पार कर लिया. जो अभी कोई बल्लेबाज उसके आसपास भी नहीं भटका है.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो फाइल)

Rohit Sharma Six Record Break: क्रिकेट के मैदान में छक्के देखने का मजा अलग ही होता है. जब मैदान के चोरों तरफ छक्कों की बरसात होती है तो फैंस झूम उठते हैं. ऐसे में जब सिक्स की बात हो रही है तो रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में छक्के लगाने के मामले में सबको हैरान कर दिया था. लेकिन अब ऐसे इंटरनेशल क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है जिसने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इसका नाम सुनकर शायद आप शॉक हो जाए. अभी तक एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है.

रोहित शर्मा का एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने तोड़ दिया है. उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

UAE के बल्लेबाज ने तोड़ा रिकॉर्ड

यूएई के बल्लेबाज वसीम ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही छक्कों के उस आंकड़े को पार कर लिया. जो अभी कोई बल्लेबाज उसके आसपास भी नहीं भटका है. दरअसल वसीम ने एक साल में 100 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले एक साल में 80 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज सिक्स लगाने के मामले में 80 आकंड़ा पार नहीं कर पाया था. फिलहाल रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड टूट चुका है और मुहम्मद वसीम नए सिक्सर किंग बन गए है.

यह भी पढ़ें- South Africa vs India: केपटाउन में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? अभी तक एक भी मैच में नहीं मिली जीत

साल 2023 में मुहम्मद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा 80 छक्कों के साथ दूसरे नंबर हैं. वसीम ने 2023 में टी20 और वनडे क्रिकेट खेला है पर टेस्ट मैच नहीं खेले. जबकि भारतीय कप्तान ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेले हैं, लेकिन टी-20 मैच नहीं खेले.

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

101 छक्के 2023 में- मुहम्मद वसीम (यूएई)

80 छक्के 2023 में- रोहित शर्मा (भारत)

78 छक्के 2019 में- रोहित शर्मा (भारत)

74 छक्के 2018 में- रोहित शर्मा (भारत)

74 छक्के 2022 में- सूर्यकुमार यादव (भारत)

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest