Photo- World Athletics (@WorldAthletics) / Twitter
Neeraj Chopra Diamond League: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा शुक्रवार (5 मई) को कतर की राजधानी शहर में दोहा डायमंड लीग इवेंट के दौरान एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने भाला फेंककर 88.67 मीटर की दूरी तय की और इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी का इस सीजन का यह पहला बड़ा इवेंट था और इसमें ही उन्होंने पूरी दुनिया को बता दिया क्यों वो वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक और फील्ड एथलीटों में से एक है. हालांकि S एक बार फिर नीरज अपने लक्ष्य 90 मीटर के मार्क को छूने से चूक गए.
बता दें, नीरज चोट के बाद वापसी कर रहे थे लेकिन उन्होंने मैदान में अपना दबदबा दिखाने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया. वह पहले थ्रो में 88.67 मीटर की दूरी तक पहुंच गए, और यह उनके लिए जीत तय करने के लिए पर्याप्त था, लेकिन नीजर ने फिर भी आगे बढ़ने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: ‘The Kerala Story’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़, 2023 की बनी 5वीं हाईएस्ट ओपनर
Kicking off his 2023 in style! @Neeraj_chopra1 wins the #DohaDL with a 💥 throw of 88.67 metres.#DiamondLeague #DLonJioCinema #DLonSports18 pic.twitter.com/Iz41tYZUyo
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2023
Back to winning ways 🤩
Olympic and @Diamond_League champion @Neeraj_chopra1 throws a world-leading 88.67m to win the men’s javelin throw at the @dldoha 👏#DiamondLeague #DohaDL pic.twitter.com/l5DBeEvdZ0
— World Athletics (@WorldAthletics) May 5, 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बधाई दी
पिछले साल पहली बार डायमंड लीग जीतने वाले नीरज चोपड़ा से इस बार भी जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इन उम्मीदों को सही साबित किया. स्टार भारतीय एथलीट का पहला ही थ्रो 88.67 मीटर का रहा. इस थ्रो से नीरज ने 6 में से पहले थ्रो में ही पहला स्थान हासिल कर लिया था.
Neeraj Chopra wins! 🇮🇳
With a thunderous throw of 88.67m, he dominated the Doha Diamond League and brought glory home. A true champion who has made the nation proud again.
Congratulations Neeraj on this stupendous win! 🎉 pic.twitter.com/WqtkG4EdNs
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) May 5, 2023
पहले प्रयास में ही अपने प्रतिस्पर्धियों पर अच्छी बढ़त लेने के बाद भी नीरज अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए और प्रयास करते रहे. नीरज के दूसरे थ्रो ने 86.04 मीटर की दूरी तय की. इसने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च, जो 88.63 मीटर तक पहुंचने में सक्षम थे, और विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 85.88 मीटर था, पर चार्ट में अपनी बढ़त बनाए रखी.
इस जीत के बावजूद हालांकि, नीरज के लिए एक कसर बाकी रह ही गई. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले नीरज ने कहा था कि दोहा डायमंड लीग अक्सर 90 मीटर थ्रो के लिए जानी जाती है. ऐसे में नीरज भी यहां पहली बार इस आंकड़े को छूने की उम्मीद कर रहे थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.