Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar shakes a leg to Naatu Naatu: पूरा भारत 13 मार्च, 2022 की सुबह एक शानदार न्यूज के साथ जागा. जब ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के लोकप्रिय गीत ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर ऑर्वड जीता. यह पहली बार था कि एक पूरी तरह से भारतीय प्रोडक्शन ने यह पुरस्कार जीता, और इस तरह इस खबर को इतिहास का नया हिस्सा माना गया. इस जीत पर पूरे देश ने जश्न मनाया जा रहा, और महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इसमें शामिल हुए, यहां तक कि गाने पर थिरकते हुए नजर आए. स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु चैनल पर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले पूरी टीम ऑस्कर में ‘नाटू-नाटू’ की जीत का जश्न मना रही थी.
మన తెలుగు పాట ✨
🕺🏻 నాటు నాటు 🕺🏻 కు 😎
ఆస్కార్ రావటం గర్వకారణం 😍ఈ అరుదైన సందర్భం పై 👏🏻
లెజెండ్ సునీల్ గవాస్కర్ 🤩
& స్టార్ స్పోర్ట్స్ తెలుగు టీం సంతోషాన్ని 😉మీరు చూసేయండి 🥳
Mastercard #INDvAUS #StarSportsTelugu #TestByFire🔥 #RRR #RamCharan #SunilGavaskar #JrNTR pic.twitter.com/UVnaxilfz1
— StarSportsTelugu (@StarSportsTel) March 13, 2023
यह तब था जब सुनील गावस्कर मेजबानों में शामिल हुए. गावस्कर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ. पूरी आरआरआर टीम को बधाई. जिन्होंने गाने की रचना की, अभिनेता और इससे से जड़े सभी लोग. यह एक शानदार फिल्म थी. गावस्कर ने आखिी में कहा, यह कई और पुरस्कारों में सबसे पहला है. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गाने की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. इस श्रेणी में गाने ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी.
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड की जीत ने दी भारत को गुड न्यूज, आखिरी ओवर में श्रीलंका के खिलाफ कीवियों ने जीता टेस्ट मैच
तेलुगु गाने ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है.
अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. आज इस मैच का आखिरी दिन है और अब यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने जगह पक्की कर ली है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.