IRCTC की साइट हुई ठप
Indian Railway: इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC की सेवाएं ठप हो गई हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट आज यानी 25 जुलाई की सुबह से ही ठप हो गई है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि तत्काल टिकट की बुकिंग का भी यही समय है. IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद कर दी गई है. इससे रेल यात्री अपनी टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी का कहना है कि उसको जल्द ही ठीक कर दीया जाएगा. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि तकनीकी समस्या केवल एप और वेबसाइट पर आ रही है.
कई यूजर्स ने IRCTC को टैग कर किया ट्वीट
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि साइट कल रात से ही ठप है. इसे चालू करने का काम जारी है. अभी रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों की बुकिंग में आईआरसीटीसी की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है. आईआरसीटीसी का ऐप और साइट ठप होने से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने आईआरसीटीसी को टैग कर ट्वीट भी किया है उनका कहना है कि कितने दिनों में उनका पैसा वापस आएगा. कुछ यूजर्स को फेल्ड ट्रांजेक्शन की लिस्ट के लॉग में भी नई एंट्री दिखाई नहीं दे रही है. इससे उन्हें यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि उनके पैसों का क्या हुआ. ऐसे लोग यह भी समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका टिकट बुक हुआ है या फिर ट्रांजैक्शन कहां फंस गया है.
आईआरसीटीसी ने कही ये बात
जब लाखों यात्री आईआरसीटीसी की साइट और एप से टिकट बुक नहीं कर पाए तो IRCTC ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि आज यानी मंगलवार सुबह 10 बजे जैसे ही यात्रियों ने तत्काल टिकट बुक के लिए IRCTC की साइट और ऐप को ओपन किया दोनों ही ओपन नहीं हुए. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई और वह टिकट बुक नहीं कर पाए. इसके साथ ही IRCTC ने ट्वीट कर बताया है कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते टिकट बुक नहीं हो पा रही है. साथ ही कहा कि हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में लगी है. आईआरसीटी ने कहा कि जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक होगी हम इसकी जानकारी साझा करेंगे.
Due to technical reasons the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue. We will notify as soon as the technical issue is fixed.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023
कैसे बुक करें टिकट
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है. बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्प को चुन सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है. साथ ही आप रेलवे स्टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने कहा है कि वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य B2C प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस