Bharat Express

Anju Pakistan: अंजू पाकिस्तान में ऐसी जगह पर रह रही, जहां TTP के आतंकी बरपाते हैं कहर, PAK सेना भी खाती है खौफ

Anju Pakistan News in Hindi today: “सीमा हैदर कौन है?” भारत में इस सवाल पर बहस और जांच अपने नतीजे तक पहुंची भी नहीं थी कि लोग अंजू की खबर सुनकर दंग रह गए. यूपी में जन्मी अंजू शादी के बाद पाकिस्तान चली गई और वहां एक मुस्लिम युवक के घर में रह रही है.

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की चर्चित लव स्टोरी (Love Story) के बीच राजस्थान की अंजू (Anju) सुर्खियों में हैं.

Anju news Pakistan in hindi: भारत से पाकिस्तान गई अंजू नाम की युवती की सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है. अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंच गई. इस समय वह पाकिस्तान के दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही है. अंजू की कई साल पहले ही शादी हो चुकी थी, बताया जाता है कि वह अपने पति और 2 बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के दीर बाला में अंजू वहां के मुस्लिम युवक नसरुल्लाह से निकाह करेगी. नसरुल्लाह का कहना है कि पहले वो सगाई करेगी फिर भारत जाएगी. उसके बाद दोनों शादी भी करेंगे.

पाकिस्तान जाने के लिए अंजू ने कम से कम सात झूठ बोले. उसने भारत में अपने पति से कहा था- जयपुर जा रही हूं, वहीं अपनी कंपनी को बताया था कि गोवा जाना है तो कुछ दिन की छुट्टी दे दीजिए. और, अब उसने पाकिस्तान से वीडियो अपलोड करके कई बातें बताई हैं.

जहां आतंकी बरपाते हैं कहर, वहां पर रह रही अंजू
अंजू बहरहाल, उस खैबर पख्तूनख्वा में है, जहां पर पाकिस्तान की सेना भी जाने से डरती है. जिसके बड़े हिस्से में तहरीक-ए-तालिबान की तूती बोलती है, जहां पर आतंकी जो चाहे करते हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या संक्षेप में कहें तो टीटीपी या फिर पाकिस्तानी तालिबान सबसे खतरनाक माना जाता है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गतिविधियां चलती हैं. 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के सैनिक स्कूल पर हमला करके इसी खूंखार आतंकवादी संगठन ने पाकिस्तान के 126 बच्चों की हत्या कर दी थी.

34 साल की अंजू ने 2 साल किया वीजा का इंतजार
कई लोगों का कहना है कि अंजू को पाकिस्तानी युवक ने प्यार का झांसा देकर फंसा लिया है और वो उस पर इस कदर फिदा हो गई कि अकेली बिना किसी को बताए पाकिस्तान भाग गई. लेकिन 34 साल की अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान जाकर भी ऐसे खुश हो रही है मानो अमेरिका और यूरोप पहुंच गई हो. अब सवाल ये भी उठ रहा है कि भारत की अंजू पाकिस्तान क्यों गई?

यह फोटो अंजू और नसरुल्लाह के पासपोर्ट की है. इसे देखकर स्पष्ठ हो जाता है कि अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई, जो कि वहां नसरुल्लाह के घर में ही रह रही है.

पढ़ें: राजस्थान से पाकिस्तान भागी अंजू के मामले में बड़ा खुलासा हुआ, पति को कहा था- जयपुर जा रही हूं; कंपनी को बताया कि गोवा जाना है

यूपी के जालौन के गांव में हुआ था जन्म
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, अंजू का जन्म यूपी के जालौन जिले स्थित कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले स्थित भिवाड़ी में रहती थी. मगर अब वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले में है. इधर, उसके पति अरविंद का कहना है कि अब बच्चे फैसला करेंगे कि अंजू से रिश्ता रखना है या नहीं?

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read