Bharat Express

Watch: हवा में हेलिकॉप्टर पर ऐसे झूले तीन-तीन हिरण, नीचे आए तो नया जंगल देखकर दौड़ लगाई; वीडियो वायरल

क्या आपने कभी हिरण को उड़ते हुए देखा है? इंटरनेट पर ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कई हिरण हवा में झूलते नजर आ रहे हैं. असल में उन्हें हेलिकॉप्टर पर लटकाकर दूसरी जगह पर पहुंचाया गया —

Deer flying in Utah America

अमेरिका के Utah में हिरण।

Flying Reindeer In Utah US: आपने हिरण या बारहसिंगा को अब तक जमीन पर दौड़ते हुए ही देखा होगा. मगर…दुनिया में ऐसी-ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर हिरणों को हेलिकॉप्टर के जरिए एक से दूसरी जगहों पर छोड़ा जाता है, ताकि वे सुरक्षित प्रवास पर रह सकें. अमेरिका में एनिमल एक्सपर्ट्स (Biologists) हर साल हजारों हिरणों को पकड़ते हैं और उन पर जीपीएस कॉलर लगाते हैं.

जीपीएस कॉलर लगाए जाने के बाद हिरणों को उनके लिए अनुकूल माने जाने वाले स्थानों पर छोड़ दिया जाता है. अमेरिका में Utah Division of Wildlife Resources ने एक वीडियो पब्लिश कर हिरणों को हेलिकॉप्टर से छोड़े जाने के बारे में बताया. बताया जाता है कि वे लोग पूरे राज्य में लगभग 1,200 हिरणों को पकड़ते हैं और उन पर जीपीएस कॉलर लगाते हैं.

Deer in Utah

हिरणों को सुरक्षित रूप से जंगल में वापस भेजने से पहले उनकी स्वास्थ्य जांच भी की जाती है. बायोलॉजिस्ट्स का यह महत्वपूर्ण प्रयास उन्हें हिरणों के प्रवासन पैटर्न की निगरानी करने और उनकी दुनिया समझने में मददगार होता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज ने अपने अकाउंट से साझा किया है और तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें नजर आ रहे हिरणों को बायोलॉजिस्ट ने जंगल की अलग-अलग जगहों से पकड़ा और फिर इनमें जीपीएस (GPS) कॉलर लगाए, ताकि अगर ये अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो उनके पैटर्न को समझा जा सके.

Deer in Utah

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काजीरंगा में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया, हाथी पर हुए सवार, देखें Video

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest