Bharat Express

दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बाढ़ की चपेट में, भारी बारिश के बाद पानी ही पानी नजर आ रहा, 23 लाख लोग हुए विस्थापित

ब्राजील का रियो ग्रांडे डो सुल राज्य बाढ़ से जूझ रहा है. वहां आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा.

Floods in brazil

ब्राजील में बाढ़।

Major Floods in Brazil: ब्राजील, जो कि दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश है, इन दिनों वहां रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है. 29 अप्रैल को वहां भयंकर तूफान आया था, उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया था. लगातार पानी बरसने से जगह-जगह जलजमाव हो गया. आपदा के कारण वहां 23 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में वहां तीन और शव बरामद किए गए. एक न्‍यूज एजेंसी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि कई परिवारों के लोग अपनों को तलाश रहे हैं, क्‍योंकि उनके अपने भटक गए हैं.

Floods in brazil news

अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा

रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा इस आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा. उन्‍होंने कहा कि अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा के कारण 56 लोग लापता बताए गए हैं. रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में उनको खोजा जा रहा है.

Floods in brazil news

उधर, देश के मौसम विभाग ने पोर्टो एलेग्रे और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आगामी सप्ताह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

Floods in brazil news

बता दें कि रियो ग्रांडे डो सुल ब्राजील में एक प्रमुख कृषि केंद्र और चावल का उत्पादक राज्‍य है.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read