Bharat Express

Israel Hamas War: अब गाजा में 4 घंटों तक सीजफायर, हमास से जंग के बीच इजरायल ने क्यों लिया ये फैसला?

Israeli ceasefire: NSC के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि इजरायल 3 घंटे पहले ही इस सीज फायर के बारे में जानकारी देगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह कदम सही दिशा में उठाया गया कदम है.

हमास इजरायल युद्ध की एक तस्वीर

Israel-Hamas War: गाजा में हमास और इजरायल के युद्ध में एक नया मोड़ आ गया है. इजरायल अब गाजा में चार घंटे के लिए सीजफायर करेगा. अमेरिका के व्हाइट हाउस की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. इजरायल ने गाजा अभी चारों तरफ से तबाही मच हुई है, लेकिन इजरायल अब उत्तरी गाजा के चयनित क्षेत्रों में  चार घंटों के लिए सीज फायर करेगा. इन इलाकों में इजरायल की सेना संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों से मानवीय सहायता एन्क्लेव में भेजने के लिए हमास के जमकर लड़ रही है.

व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल अब इसके लिए मान गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीज फायर का उद्देश्य ज्यादा नुकसान वाले क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचा और वहां के नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से भागने की अनुमति देना है.

सीज फायर की पहले ही जानकारी देगा इजरायल

NSC के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि इजरायल 3 घंटे पहले ही इस सीज फायर के बारे में जानकारी देगा. व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह कदम सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसके साथ ही सीज फायर के उल्लंघन के दौरान इजरायल किसी भी तरह का सैन्य अभियान नहीं होगा. इसके युद्ध की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इन चार घंटों में सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा किर्बी ने यह भी बताया कि जहां हमास ने लोगों को बंधक बनाया हुआ है. वहां से लोगों की सुरक्षित निकाला जाएगा.

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच युद्ध को लेकर चर्चा हुई थी. इस फैसले को महत्वपूर्ण बताया गया था.

यह भी पढ़ें- Pakistan: ढेर हुआ भारत का दुश्मन, लश्कर आतंकी अकरम गाजी की सरेआम गोली मारकर हत्या

नागरिकों को राहत देने की कोशिश

एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किर्बी ने कहा कि हम इजरायलियों से नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे नागरिकों को नुकसान के रास्ते से बाहर निकलने के लिए कुछ घंटों के लिए सांस लेने की जगह प्रदान करेंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read