Bharat Express

Chandrayaan 3: भारत के चंद्रयान-3 की सफलता पर क्‍या बोला पाकिस्‍तान? पड़ोसी मुल्‍क ने 2 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चांद पर जाना…’

Pakistan On India’s Chandrayaan-3 Success: पाकिस्‍तान ने भारत के चंद्रयान-3 की सफलता पर चुप्‍पी तोड़ी है. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग के दौरान चंद्रयान-3 को लेकर किए गए सवाल का जवाब दिया, जिसकी अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि क्‍या कहा?

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच

Pakistani Reaction On Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष स्‍पेस एजेंसी ISRO को दुनियाभर से बधाइधां मिल रही हैं. हालांकि, इस मौके पर हमारे पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्‍तान की मीडिया में कोई खास कवरेज नहीं दी गई. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय विदेश मंत्रालय के लिए आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. हालांकि, 25 अगस्‍त को सुबह 11 बजे पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर पत्रकार के सवाल पर प्रतिक्रिया दी. जिसका जिक्र अब सोशल मीडिया पर हो रहा है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग के दौरान शुक्रवार को प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से पूछा गया, “मौजूदा समय में जो इंटरनेशल डेवलपमेंट हुई है, भारत की चांद पर लैंडिंग हुई है. पाकिस्तान इसे कैसे देखता है?” उसका जवाब देते हुए मुमताज ने कहा, “इस सवाल के जवाब में मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि यह एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि है, जिसके लिए इसरो के वैज्ञानिक सराहना के पात्र हैं.”

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने भी चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी थी. फवाद ने इसरो को बधाई देते हुए कहा था कि ”यह इसरो के लिए ऐतिहासिक क्षण है. केवल सपनों वाली युवा पीढ़ी ही दुनिया को बदल सकती है.”

पाकिस्तानी मंत्री ने उड़ाया था चंद्रयान-2 का मजाक

हालांकि, फवाद जब मंत्री थे तो उन्‍होंने भारत के चंद्रयान-2 मिशन का मजाक उड़ाया था. 2019 में चंद्रयान-2 के लिए 900 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था. जिसके बारे में फवाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी अज्ञात जगह के लिए इतना बजट खर्च करना कतईं जायज नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘कोई मिल गया’ से लेकर R माधवन की ‘रॉकेट्री’ तक… इन फिल्मों में हुई है चांद पर चढ़ाई!

अब सूर्य पर शोध के लिए Aditya-L1 लॉन्‍च करेगा भारत

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अगले महीने 2 सितंबर 2023 को अपना पहला सौर मिशन लॉन्च करेगा. इसरो के इस मिशन का नाम आदित्य-एल-1 (Aditya-L1) है. इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से होगी.

इसरो के स्पेश एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई का कहना है कि आदित्य एल-1 को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. यह सोलर-मिशन 15 लाख किलोमीटर की दूरी 127 दिन में पूरी करेगा. इसे सूरज और धरती के बीच मौजूद प्वाइंट हैलो ऑर्बिट में तैनात किया जाएगा. जहां से यह सूर्य की जानकारी जुटाएगा.

— भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read