Bharat Express

WTC Final: ‘भारत में जब IPL जारी था तो उधर सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम…’, क्या BCCI कर रहा लापरवाही?

IND vs AUS: टीम इंडिया की हालत खराब है. आखिर ऐसा क्यों..?

Virat Kohli

Virat Kohli/IND vs AUS

WTC Final IND vs AUS: ‘वर्ल्ड चैंपियन बनना तो इंडिया भूल ही जाए’.., हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह के हाल टीम इंडिया के हैं उसे देखकर उनका जीतना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो अपनी पूरी ताकत और तैयारी के साथ मैदान में कहर बरपा रही है. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो काफी जल्दी में हैं. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी कंगारूओं के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए. या यूं कह लीजिए आईपीएल 2023 में मशगूल भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की भूल कर दी.

‘भारत में जब IPL जारी था तो उधर सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम…’

दरअसल, भारत में जब IPL 2023 की धूम थी तब कई धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम आईपीएल को छोड़ टीम के कैंप के साथ जुड़ना मुलाजिम समझा. कंगारू गेंदबाजों का सारा फोकस इस बात पर था कि भारत के किस बल्लेबाज को किस लाइन पर गेंद करनी है? किसकी कमजोरी क्या है ? और किसे कैसे फंसाना है? खास बात ये है कि वो इसमें कामयाब भी हुए और भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ ही तोड़ दी.

ये भी पढ़ें: WTC Final: भारत पर फॉलोऑन का खतरा, पहले रन लुटाए, फिर बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप… फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास, देखें

क्या बीसीसीआई कर रहा लापरवाही?

ये मौका था 10 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने का. ये मौका था आईसीसी ट्रॉफी पर एक बार फिर कब्जा जमाने का. मगर शायद इन बड़ी-बड़ी बातों से टीम इंडिया और बीसीसीआई को शायद कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. शायद इसलिए आईपीएल के कारण चंद दिनों की तैयारी के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी फजीहत कराने के लिए मैदान में उतर गई.

बड़ी मुश्किल से पिच कंडीशन का हवाला देकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को नजरअंदाज किया. फैंस को उम्मीद थी कि जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. वहां भारतीय बल्लेबाज भी हमला बोलेंगे. मगर जब बारी भारतीय बल्लेबाजों की आई तो गेंदबाज उन पर हावी नजर आए. पहले रोहित, फिर गिल, पुजारा भी जम ना सके, विराट से उम्मीद थी पर वो भी कहां टिक सके. एक के बाद एक भारतीय टॉप ऑर्डर के जितने भी बड़े नाम थे, उन्होंने WTC Final की पहली पारी में दम तोड़ दिया. नतीजा अब सबके सामने हैं. टीम इंडिया की हालत खराब है. अब इसे बीसीसीआई की लापरवाही समझें यहां टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन लेकिन एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में भारत का फ्लॉप शो जारी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read