Bharat Express

Maharashtra Election survey: 2024 लोकसभा चुनाव में BJP को सकता है भारी नुकसान, MVA की सीटों में होगी बढ़ोतरी, जानें आंकड़ों में कौन आगे ?

Maharashtra Election survey: प्रदेश में अभी दो बड़े गठबंधन हैं एक एनडीए तो दूसरा महाविकास अघाड़ी. दोनों के ही बीच में कांटे की टक्कर हो सकती है. वहीं जनता का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र की सियासत में संग्राम मचा हुआ है. विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी ने सरकार बनायी थी. अब इसकी दो क्षेत्रिय पार्टी शिवसेना और एनसीपी, दोनों दो भागों में बंट चुके हैं. शिवसेना से एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया तो वहीं एनसीपी से अजित पवार बीजेपी के साथ चले गए. ऐसे में लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है कि चुनाव में जनता किसका साथ देगी. प्रदेश में अभी दो बड़े गठबंधन हैं एक एनडीए तो दूसरा महाविकास अघाड़ी (MVA). दोनों के ही बीच में कांटे की टक्कर हो सकती है. वहीं जनता का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए.

टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) और इटीजी (ETG) ने प्रदेश में सर्वे किया और जनता से सवाल पूछा कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो सरकार किसकी बनती है. जनता ने जो जवाब दिए वो चौंकाने वाले हैं, क्योंकि हाल की सर्वे के हिसाब से एनडीए का काफी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. वहीं महाविकास अघाड़ी को ज्यादा फयादा होता हुआ दिख रहा है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आज चुनाव होते हैं तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी.

NDA को हो सकता है नुकसान

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व गठबंधन एनडीए को 22 से 28 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) को 18 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर यह आंकड़े सही बैठते हैं तो एनडीए को 13 से 16 सीटों का बड़ा नुकसान हो सकता है. 2019 के लोकसभा चुनावों की बात जाए तो पिछली बार एनडीए को 48 में से कुल 41 पर जीत मिली थी.

चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थी, शिवसेना को 18 सीटें, एनसीपी को 4 और कांग्रेस का केवल एक सीट पर जीत हुआ था. वहीं इस बार सर्वे के आंकड़ों में एनडीए को बड़ा नुकसान हो सकता है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनाव लड़े थे.

वोट शेयर में लगभग बराबरी की टक्कर

वहीं अगर वोट शेयर की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक, मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वोट शेयर के मामले में दोनों में ज्यादा अंतर दिखाई.नही दे रहा है. सर्वे एनडीए को 43.10 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है तो वहीं एमवीए को 42.10 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read