Bharat Express

हर रोज रात में सोने से पहले खा लें इन 5 में से कोई एक चीज, इन बीमारियों से रहेंगे दूर

Superfoods Before Bedtime for Healthy Life: वैसे तो हेल्दी लाइफ के लिए कई चीजों की जरूरत होती है लेकिन इनमें मुख्य रूप से आपका लाइफस्टाइल आपके हेल्दी लाइफ को तय करता है. अगर आपका खान-पान, आपकी फिजिकल एक्टिविटी और आपका मिजाज ठीक रहता है तो निश्चित रूप से आपका जीवन हेल्दी होगा.

Superfoods Before Bedtime for Healthy Life: पेट से जुड़ी ऐसी अनेक समस्याएं हैं जिनसे दिन का चैन और रातों की नींद तक उड़ जाती है. वहीं, ना बैठते बनता है और ना ही ऑफिस में काम किया जाता है. इन्हीं दिक्कतों में से एक है कब्ज. जिन लोगों को कब्ज (Constipation) से दोचार होना पड़ता है उन्हें हर समय पेट भारी-भारी लगता है, पेट में ऐंठन महसूस होती है, मलत्याग करने में कठिनाई होती है, मल कड़ा हो जाता है और कई बार तकलीफ भी होती है. ऐसे में कब्ज से छुटकारा दिलाने में खानपान की बड़ी भूमिका रहती है. आजकल जो हमारा लाइफस्टाइल है उसमें नींद न आना, हार्ट डिजीज, मोटापा, डायबिटीज आम समस्या बन गई है. लेकिन यहां ऐसी ही खाने की चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें रात के समय खाया जाए तो अगली सुबह आपको सुकून की नींद आएगी. इसके साथ ही कई बीमारियां भी दूर होने लगती है.

सोने से पहले खा लें इन 5 चीज में से कोई एक

भीगा हुआ अखरोट अगर रात में खाएं तो आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. वैज्ञानिको के अनुसार, अखरोट कई बीमारियों से बचाता है. सोने से पहले अखरोट का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो हर तरह के क्रोनिक डिजीज से बचाता है. यह सुकून की नींद दिलाता है.

ओटमील

ओटमिल्क के साथ ओटमील आपके लिए जरूरी तमाम पोषण के लिए पर्याप्त है. यह ग्लूकोज लेवल को संतुलित करने में आपकी मदद करेगा. दिन के आखिरी कुछ घंटों में तो आपको सबसे ज्यादा इसी की जरूरत है. इसके अलावा अगर आप खूब आराम करना चाहते हैं, तो याद रखें, रात में रेड मीट खाना कतई ठीक नहीं है. क्यों? क्योंकि रेड मीट में हाइपोजैन्थिन (hypoxanthine) जैसे उत्तेजक तत्व होते हैं. इसलिए इसके बदले मछली का चुनाव करना बेहतर है या रात में अच्छी नींद सोने के लिए ओटमील खाएं.

ये भी पढ़ें:विराट-अनुष्का ने अपने घर में किया गणपति बप्पा का स्वागत, देखें तस्वीरें

चेरी

चेरी एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरा हुआ है. इसमें मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम का भंडार है जो हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर और क्रोनिक बीमारियों से दूर रखता है. रात को अगर चेरी खाकर सोएं तो सुकून की नींद आती है.चेरी इम्यूनिटी को बूस्ट करती है. खास तौर पर महिलाओं के लिए चेरी बहुत फायदेमंद है.

कैमोमाइल टी

नींद की कमी के कारण आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट भी रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं. अगर आप बेहतर नींद चाहते हैं, तो आपके लिए कैमोमाइल टी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे पीने से आपको अच्छी नींद आएगी. चैन की नींद सोने के लिए रात के खाने के बाद आप इस चाय को पी सकते हैं.

छाछ

अगर आप रात में छाछ पीकर सोते हैं तो यह आपको सुकून की नींद दिलाएगा. छाछ नेचुरल प्रोबायोटिक्स है जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है. कब्ज से परेशान रहते हैं रोज रात में छाछ पीकर सोने से बहुत फायदा मिलेगा. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो भी रात को छाछ पीकर सोने से फायदा मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read