Bharat Express

Ayodhya Deepotsav 2023: राममय हुई अयोध्या… एक साथ जले 22 लाख से ज्यादा दीपक, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ayodhya Deepotsav 2023: आज छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या दीपोत्सव 2023 में दीये जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर कुल 24 लाख दीप जलाए गए. 84 लाख रुपए की कीमत के ग्रीन पटाखे चलाए गए.

ayodhya deepotsav 2023

अयोध्या में बना दिए जलाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.

Ayodhya deepotsav 2023: आज अयोध्या राममय हो गई. यहां सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर 24 लाख दीप जलाए गए. 11 नवंबर (शनिवार) को 7वें दीपोत्सव पर एक साथ 22.23 लाख दीये जले, जिसका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. होलोग्राफिक लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की राम की कथा सुनाई गई. लेजर शो के बाद 23 मिनट आतिशबाजी की गई. करीब 84 लाख रुपए की कीमत के ग्रीन पटाखे जलाए गए. दुनियाभर के रामभक्‍तों की निगाहें इस समय अयोध्‍या पर ही टिकी हैं.

सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित किए

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘दीपोत्सव’ में दीप प्रज्वलित किए. उसके बाद वह 22.23 लाख से अधिक दीये जलाने वाले नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लेते नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI ने कुछ ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिख रहे हैं.

Image

पदाधिकारियों ने बताया कि रामनगरी में 24 लाख दीपों को जलाने के लिए 1 लाख 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया. सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर कुल 24 लाख दीप जलाए गए. वहीं, 22 लाख 23 हजार दीप एकसाथ जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. दीपों की गिनती के लिए 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

इससे पहले 2022 में सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का कीर्तिमान बना था, वो भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

रूस-अमेरिका समेत 54 देशों के राजदूत आए

इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 54 देशों के राजदूत भी पहुंचे हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निकली झांकी के दौरान भगवान राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया.

सीएम योगी ने भगवान राम लक्ष्मण और सीता की आरती उतारी और आशीर्वाद भी लिया.

Image

मुख्यमंत्री ने अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया— “आज 22 लाख से अधिक दिव्य दीपशिखाओं से दीप्त श्री अयोध्या जी की पावन धरा अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रही है. आज दिव्य दीपोत्सव से उत्पन्न ‘प्रकाश’ प्रदेश वासियों के जीवन में समता, सद्भाव, आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों की ‘मर्यादा’ को अभिवर्धित करे, यही प्रार्थना है. जय जय श्री राम!”

पूरे नगर में 19 झांकियां निकाली गईं

आज रामनगरी में 19 झांकियां निकाली गईं. इन झांकियों के जरिए भगवान राम के जन्म काल से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा दिखाई गई. इसमें रामायण कालीन शिक्षा, दक्षिण से लेकर उत्तर तक के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, भयमुक्त समाज, बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम-सीता विवाह, बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन और पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, बेहतर हवाई यात्रा कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग, बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप, लंका दहन, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई आदि का संदेश दिया गया.

https://twitter.com/TheAshokSinghal/status/1723371723440189904

2 महीने में रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने बदली हुई अयोध्या देखी और देख रहे हैं. अगले दो महीने में रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्थान पर विराजमान होंगे. जब तक रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे, तब तक यहां 50 हजार करोड़ की योजनाएं मूर्त रूप लेते हुए दिखाई देंगी.”

अयोध्या के विकास के लिए 30 हजार 500 करोड़ खर्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में सरकार की तरफ से 30 हजार 500 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. निजी क्षेत्र इससे अलग है. इससे यहां रोजगार के ढेरों अवसर भी मिलेंगे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read