अयोध्या में बना दिए जलाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.
Ayodhya deepotsav 2023: आज अयोध्या राममय हो गई. यहां सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर 24 लाख दीप जलाए गए. 11 नवंबर (शनिवार) को 7वें दीपोत्सव पर एक साथ 22.23 लाख दीये जले, जिसका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. होलोग्राफिक लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की राम की कथा सुनाई गई. लेजर शो के बाद 23 मिनट आतिशबाजी की गई. करीब 84 लाख रुपए की कीमत के ग्रीन पटाखे जलाए गए. दुनियाभर के रामभक्तों की निगाहें इस समय अयोध्या पर ही टिकी हैं.
सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित किए
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘दीपोत्सव’ में दीप प्रज्वलित किए. उसके बाद वह 22.23 लाख से अधिक दीये जलाने वाले नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लेते नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI ने कुछ ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिख रहे हैं.
पदाधिकारियों ने बताया कि रामनगरी में 24 लाख दीपों को जलाने के लिए 1 लाख 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया. सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर कुल 24 लाख दीप जलाए गए. वहीं, 22 लाख 23 हजार दीप एकसाथ जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. दीपों की गिनती के लिए 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
In a remarkable feat, #Ayodhya has set a new record by illuminating 22.23 lakh lamps during #Deepotsav2023. After the counting of lamps done by drone, #Deepotsav has registered a new record in the #GuinnessBook of #WorldRecords. #DeepotsavAyodhya2023 @UPGovt pic.twitter.com/fnpBhgtSUg
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) November 11, 2023
इससे पहले 2022 में सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का कीर्तिमान बना था, वो भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.
रूस-अमेरिका समेत 54 देशों के राजदूत आए
इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 54 देशों के राजदूत भी पहुंचे हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निकली झांकी के दौरान भगवान राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया.
भव्य एवं दिव्य 'दीपोत्सव-2023' के पुण्य अवसर पर आज श्री अयोध्या धाम में माँ सरयू की आरती कर सबके कल्याण हेतु प्रार्थना की।
सरयू मइया अपनी पवित्र एवं निर्मल धारा से सबका उद्धार करें, यही कामना है।
जय सरयू मइया! pic.twitter.com/rNDUAOodu4
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 11, 2023
सीएम योगी ने भगवान राम लक्ष्मण और सीता की आरती उतारी और आशीर्वाद भी लिया.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया— “आज 22 लाख से अधिक दिव्य दीपशिखाओं से दीप्त श्री अयोध्या जी की पावन धरा अलौकिक आनंद की अनुभूति करा रही है. आज दिव्य दीपोत्सव से उत्पन्न ‘प्रकाश’ प्रदेश वासियों के जीवन में समता, सद्भाव, आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्यों की ‘मर्यादा’ को अभिवर्धित करे, यही प्रार्थना है. जय जय श्री राम!”
'दीपोत्सव-2023' के अवसर पर श्री अयोध्या जी में रामलीला मंचन कार्यक्रम में… https://t.co/WEyEL5DePR
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 11, 2023
पूरे नगर में 19 झांकियां निकाली गईं
आज रामनगरी में 19 झांकियां निकाली गईं. इन झांकियों के जरिए भगवान राम के जन्म काल से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा दिखाई गई. इसमें रामायण कालीन शिक्षा, दक्षिण से लेकर उत्तर तक के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, भयमुक्त समाज, बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम-सीता विवाह, बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन और पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, बेहतर हवाई यात्रा कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग, बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप, लंका दहन, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई आदि का संदेश दिया गया.
श्री अयोध्या जी दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होंगी… pic.twitter.com/aeUqI4SEcO
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 11, 2023
https://twitter.com/TheAshokSinghal/status/1723371723440189904
2 महीने में रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने बदली हुई अयोध्या देखी और देख रहे हैं. अगले दो महीने में रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्थान पर विराजमान होंगे. जब तक रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे, तब तक यहां 50 हजार करोड़ की योजनाएं मूर्त रूप लेते हुए दिखाई देंगी.”
श्री रामलला का अपने भव्य मंदिर में विराजमान होना, 'रामराज्य' की आधारशिला को पुष्ट करना है, मजबूत करना है… pic.twitter.com/Nj5zdfcQrR
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 11, 2023
अयोध्या के विकास के लिए 30 हजार 500 करोड़ खर्च
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में सरकार की तरफ से 30 हजार 500 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. निजी क्षेत्र इससे अलग है. इससे यहां रोजगार के ढेरों अवसर भी मिलेंगे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.