राजेश्वर सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई. इस मुलाकात की तस्वीर डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) से शेयर किया. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली जाते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मुलाकात हुई.”
आज दिल्ली जाते हुए, लखनऊ एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री @yadavakhilesh जी से मुलाक़ात हुई!! pic.twitter.com/n05LAcn6Bz
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) December 2, 2023
इसके पहले, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कई मुद्दों पर सीएम योगी के साथ चर्चा की. बीजेपी विधायक ने सीएम से मुलाकात को लेकर X पर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि सुशासन के प्रणेता, उत्तर प्रदेश की उतरोत्तर प्रगति व समृद्धि के ध्वजवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा, “उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और विकास की धारा प्रवाहित करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके क्रांतिकारी दृष्टिकोण ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर एक अलग पहचान दी है. आपकी अपरिमित ऊर्जा और संकल्पशक्ति जनसेवा के पथ पर मेरे लिए अनन्य प्रेरणा का स्रोत है.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.