राहुल गांधी (फोटो फाइल)
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता राहुल गांधी एक बार फिर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें एक झटका लगा है. दरअसल राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम को पनौती कहकर टिप्पणी की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक उदाहरण देते हुए पीएम मोदी के लिए जेबकतरे जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. इसके अलावा कोर्ट ने चुनाव आयोग को 8 सप्ताह के अंदर इस मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
याचिकाकर्ता भरत नागर ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि राहुल गांधी ने एक सभा में प्रधानमंत्री सहित उच्चतम सरकारी पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे और उन्हें जेबकतरे के रूप में संदर्भित किया गया था.
चुनाव रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने की थी टिप्पणी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इस दौरान उन्होंने जेबकतरों का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी की तुलना जेबकतरों से कर दी थी. उन्होंने रैली में कहा कि पीएम मोदी का काम ध्यान भटकाने का है. ऐसे ही दो जेबकतरें हैं, एक आता है जो आपसे बातें करके आपको उलझा लेता है और जब आपका ध्यान भटक जाता है तो दूसरा आकर आपकी जेब काट देता है. राहुल गांधी अपने इस वाक्य में पीएम मोदी और अडानी का जिक्र कर रहे थे.
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी यह रैली विश्व के फाइनल मैच के बाद की थी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पनौती कह दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है. मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. वो अलग बात है कि हरवा दिया.
राहुल गांधी ने 21 नवंबर को कहा था, ”पीएम का मतलब पनौती मोदी है. मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. वो अलग बात है कि हरवा दिया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.