प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में चुनावी रैली करने पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर नोटों की जब्ती को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा— “आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के ही करीबी होते हैं.”
#WATCH राजमुंदरी, पूर्वी गोदावरी(आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करता हूं। आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं… कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पैसे पकड़े जा रहे… pic.twitter.com/vniHjoPwtm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमुंदरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर YSR कांग्रेस है. कांग्रेस के नेता यहां नतीजों से पहले ही हार मान चुके हैं. दूसरी तरफ, आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR कांग्रेस को नकार दिया है, YSR कांग्रेस को पूरे 5 साल मिले, लेकिन इन्होंने इस समय को बर्बाद किया और आंध्र प्रदेश को विकास में बहुत पीछे कर दिया.” इसके बाद प्रधानमंत्री ने नोटों के बार-बार जब्त होने और उसमें कांग्रेस नेताओं के पकड़े जाने पर सवाल उठाया.
‘जो पैसे पकड़े जा रहे हैं वो कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे’
प्रधानमंत्री मोदी बोले— “आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करता हूं. आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं…कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पैसे पकड़े जा रहे हैं वह कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे. कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश भर में ऐसे ही काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं. देश कांग्रेस के शहजादे से यह जानना चाहता है.”
#WATCH राजमुंदरी, पूर्वी गोदावरी(आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते हैं… आज इसका जवाब पूरा देश देख रहा है। झारखंड में ED ने आज नोटों के पहाड़ निकाले हैं। कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का… pic.twitter.com/8WzMLtR59a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
‘कांग्रेस ने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बनाया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते हैं… आज इसका जवाब पूरा देश देख रहा है. झारखंड में ED ने आज नोटों के पहाड़ निकाले हैं. कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है…कांग्रेस ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था.”
#WATCH राजमुंदरी, पूर्वी गोदावरी(आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस चुनाव में एक ओर कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर YSR कांग्रेस है। कांग्रेस के नेता यहां नतीजों से पहले ही हार मान चुके हैं। दूसरी तरफ, आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR… pic.twitter.com/Fr6eIavFV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
यह भी पढ़िए: ‘मेरा परिवार आप हैं और मेरे वारिस भी आप…’, यूपी में बोले PM मोदी— मुझे आपका, आपके क्षेत्र का और देश का विकास करना है, VIDEO
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.