केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी
Semiconductor Industry In India: केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने देश में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धता जताई. कुमार स्वामी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेमीकंडक्टर पहल को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. सेमीकंडक्टर एक स्ट्रेटेजिक इंडस्ट्री है, इससे बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी.
मीडिया से बातचीत में शनिवार को केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल विनिर्माण के लिए एक बुनियादी जरूरत है, जिसे उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से मजबूती मिली है.”
#WATCH | Karnataka: Union Minister HD Kumaraswamy clarifies on his purported comment regarding US Semiconductor firm, Micron Technology getting subsidies for every job created in Gujarat, says, “Bringing semiconductor sector in India is strategic, we require it. Parallelly, we… pic.twitter.com/CpnqIwTGhW
— ANI (@ANI) June 15, 2024
उन्होंने आगे कहा, “ये दोनों क्षेत्र बहुत ज्यादा रोजगार पैदा करते हैं. मैं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उठाए गए सेमीकंडक्टर-संबंधी कदमों की सराहना करता हूं और अपने मंत्रालय के जरिए उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करूंगा.”
डिजिटल और तकनीकी अर्थव्यवस्था पैदा कर रही रोजगार
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी ऐसी ही बातें कहीं. चंद्रशेखर ने X.com पर कहा, “सेमीकंडक्टर जैसे इंडस्ट्री सेक्टर के लिए पूंजी समर्थन ग्लोबल तकनीकी विनिर्माण क्षेत्र में भारत की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जरूरी है.” उन्होंने कहा कि हमारी डिजिटल और तकनीकी अर्थव्यवस्था अनेक निवेश और रोजगार पैदा कर रही है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में, जो कि सेमीकंडक्टर पर निर्भर करता है.
बिजनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए अगले दशक के फोकस के क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, एआई, ऑटोमोटिव और ईवी हैं.
सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला रखी गई
पीएम मोदी ने हाल ही में 1.25 लाख करोड़ से अधिक लागत के सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला रखी थी. भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था है. इसका लक्ष्य 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनना है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.