Bharat Express

यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया को बड़ा झटका, ED ने जब्त की करोड़ों रुपये की संपत्ति

पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. एल्विश के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. उसके बाद आज यूपी और हरियाणा में उनकी संपत्तियां जब्त की गई हैं.

elvish yadav

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर कसा शिकंजा

ED Action Today: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज हुई कार्रवाई से पहले ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बयान दर्ज किए थे और उन दोनों से लंबी पूछताछ भी की थी. एल्विश यादव पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में थे. उन पर रेव पार्टियों में नशे की चीजें एवं सांपों की डिलीवरी कराने का आरोप है.

फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं.

एल्विश यादव बतौर यूटूबर हरियाणा में बहुत पॉपुलर हैं. उनकी अधिकतर संपत्तियां यूपी और हरियाणा में हैं. बताया जा रहा है कि आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन्हीं दो राज्यों में एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

एल्विश यादव पिछले साल बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रहे थे. हालांकि, उनकी चर्चा रेव पार्टी कराने और सांपों के जहर की सप्लाई मामले में ज्यादा हुई. कुछ माह पहले उनको सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया गया.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read