Bharat Express

वर्ल्ड चैंपियन Lionel Messi के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, अर्जेंटीना के लिए बने पहले ‘शतकवीर’

100 goals for Argentina: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने देश के सबसे कामयाब फुटबॉलर हैं.

Lionel Messi

Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter

Messi 100 goals for Argentina: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने नाम एक और खिताब कर लिया है. मंगलवार को एक दोस्ताना मैच में कैरिबियन टीम क्युरासाओ के खिलाफ मेसी ने गोल की हैट्रिक लगाई है. जिसके बाद वह अर्जेंटीना के लिए 100 गोल लगाने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं.

मेसी ने कैरिबियन टीम क्युरासाओ के खिलाफ 20वें मिनट में अपना पहला गोल दागने के बाद यह मुकाम हासिल किया है. इसके बाद मेसी ने 33वें और 37वें मिनट में भी गोल दागे. मेसी के तीन गोल की मदद से अर्जेंटीना ने यह मैच 7-0 से जीता. ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है जब मेसी ने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए हैट्रिक लगाई हो. मेसी इससे पहले 8 बार अपने फुटबॉल करियर में हैट्रिक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पाकिस्तान में तबाही मचाने वाले बल्लेबाज की KKR में एंट्री, नाम से खौफ खाते हैं गेंदबाज!

वर्ल्ड चैंपियन Lionel Messi के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड

https://twitter.com/MessiMX30iiii/status/1640871990868291586?s=20

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल लगाने के मामले में लियोनेल मेसी अब 102 गोल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में सबसे आगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, जिनके नाम 122 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं. वहीं 102 गोल के साथ दूसरे स्थान पर ईरान के अली देई हैं.

मेसी ने अभी तक 174 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा (102) गोल मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके बाद इस सूची में 1991 में डेब्यू करने वाले गेब्रियल बतिस्तुता का नाम आता है. बतिस्तुता ने 78 मैचों में 56 गोल दागे हैं. वहीं 41 गोल के साथ सर्जिया अगुएरो तीसरे, 35 गोल के साथ हर्नान क्रेस्पो चौथे और 34 गोल के साथ दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना पांचवें स्थान पर हैं.

टीम की जीत और मेसी के इस मुकाम के बाद अर्जेंटीना के कोच लिओनेल स्कैलोनी ने कहा- मैं आशा करता हूं कि भविष्य में मेसी के नाम और गोल होंगे, वह प्रशंसा के पात्र है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह गोल अर्जेंटीना की धरती पर हुए हैं इसका एक विशेष मूल्य है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read