Bharat Express

IPL 2023 में टीम इंडिया के ‘जख्मी शेरों’ का हमला, हर गेंद पर दे रहे करारा जवाब

जिन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में अनदेखी हुई. अब वही IPL 2023 की पिच पर उतरते ही दहाड़ते दिख रहे हैं.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter

IPL 2023 Top Performer: बहुत तकलीफ होती है! जब आप योग्य हो, और लोग आपकी योग्यता ना पहचाने. वेब सीरीज मिर्जापुर का ये डायलॉग इन दिनों टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर बिल्कुल सटीक बैठता है. देश में आईपीएल की धूम है, और कई यंग टैलेंट और अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम इंडिया में एंट्री के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो अंदर-बाहर के खेल से परेशान हैं.

अब वही खिलाड़ी IPL 2023 में जबरदस्त जलवा दिखा रहा है. वो लगातार अच्छा परफॉर्म करते दिख रहे हैं. गेंद वाले गेंद से और जो बल्ले के बहादुर हैं वो अपने बल्ले से परफॉर्मेन्स की छाप छोड़ रहे हैं.

टीम इंडिया में हुई अनदेखी का ये खिलाड़ी दे रहे करारा जवाब

संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल जैसे कई नाम आईपीएल 2023 में लाइमलाइट में है. बीते कुछ दिन इन खिलाड़ियों को टीम सिलेक्टर्स ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया. खासकर संजू सैमसन और चहल. इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलता देख ऐसा लग ही नहीं रहा की वो लंबे ब्रेक के बाद मैदान में है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो लगातार टीम इंडिया में शामिल रहे लेकिन उनकी परफॉर्मेंस तब भी खराब थी और अब भी खराब है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पिता एथलीट, मां वॉलीबॉल प्लेयर, विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीनना जानता है ये खिलाड़ी, जानें कौन है ये भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर स्टार

संजू सैमसन के साथ क्यों हो रहा है भेदभाव?

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन के गुणगान हर कोई करता है. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिलते. वनडे क्रिकेट हो या टी-20  इस खिलाड़ी का बैटिंग औसत अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर है. लेकिन, इसके बावजूद ये टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसा ही कुछ हाल ऋतुराज गायकवाड़ का है. भारत के लिए वनडे डेब्यू किए ऋतुराज गायकवाड़ को 6 महीने हो गए. लेकिन अभी तक वो सिर्फ 1 ही मैच खेल चुके हैं. वहीं टी-20 में भी उन्हें कम मौके ही मिले हैं.

चहल भी टीम इंडिया में नहीं बना पा रहे हैं जगह

युजवेंद्र चहल IPL 2023 के पहले ही मुकाबले से लाइमलाइट में है.टीम इंडिया में इनकी हालत भी अब अंदर-बाहर वाली है. इन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read