Bharat Express

IPL 2023 Final की तरह MS Dhoni के आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी बारिश, ये संयोग किस ओर कर रहा है इशारा

‘MS Dhoni and Reserve Day’: IPL 2023 के फाइनल में वो नजारा ही उभर आया जैसा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से उनकी विदाई के वक्त था.

MS Dhoni

MS Dhoni

MS Dhoni, GT vs CSK: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के दिन तेज बारिश ने  हर उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ये मैच हर किसी के लिए खास था क्योंकि शायद इस फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी अपना आखिरी फाइनल मैच खेल रहे थे. इस बीच तेज बारिश ने फैंस के मन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 ICC ODI विश्व कप सेमीफाइनल का फ्लैशबैक ताजा कर दिया. उस मैच को भी निर्धारित दिन बारिश के कारण ‘रिजर्व डे’ में शिफ्ट करना पड़ा था.

ये मैच भारतीय जर्सी में एमएस धोनी का आखिरी मैच बन गया, जिसके कुछ महीने बाद उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फैंस आईपीएल के फाइनल मैच को भी इससे कनेक्ट कर रहे हैं. लेकिन, जिस तरह की धोनी की घुटने की इंजरी है और उसके चलते जो उनकी फिटनेस पर असर पड़ा है. अगर धोनी का ये आखिरी सीजन हुआ तो ऐसा लग रहा है कि CSK के कप्तान की IPL से विदाई कुछ वैसी ही होगी जैसी कि इंटरनेशनल क्रिकेट से हुई थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Final: अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो सका तो क्या होगा? हर ऑप्शन गुजरात टाइटन्स के पक्ष में..!


क्या एमएस धोनी वाकई खेल रहे आखिरी IPL?

जिस तरह की एमएस धोनी की घुटने की इंजरी है, और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे हैं. इन चीजों पर नजर डाले तो कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि इस बार ये उनका आखिरी IPL हो सकता है. बाकी अंतिम फैसला धोनी का ही होगा. हाल ही में जब धोनी से आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1 के बाद हर्षा भोगले द्वारा उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो सीएसके के कप्तान ने कहा, “मुझे नहीं पता. मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं. तो उस सिरदर्द को अभी क्यों लें? मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है. लेकिन, मैं हमेशा सीएसके के लिए रहूंगा चाहे वह खेल के फॉर्म में हो या कहीं बाहर बैठा हो. ”

चेन्नई की नजर 5वीं ट्रॉफी पर…

चेन्नई सुपर किंग्स की नजर जहां अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी पर है. वहीं बारिश और गुजरात टाइटन्स उनकी इस जीत की सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है. जीटी के खिलाफ जीतना सीएसके के लिए इतना आसान नहीं होने वाला. जबकि बारिश गुजरात के लिए ये मुकाबला और आसान बना रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read