पीएम मोदी बनाम अजय राय
Varanasi Election Results 2024: लोकसभा चुनाव—2024 के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं. देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी, जहां से एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार चुनाव लड़ा..वे अब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से जीत गए हैं. सुबह 9:45 तक नरेंद्र मोदी कांग्रेस-सपा की अगुवाई वाले इंडी अलायंस के उम्मीदवार अजय राय से पिछड़ गए थे. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद नरेंद्र मोदी अजय राय से आगे निकल गए.
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 1.52 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. यहां से नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सांसद होंगे.
3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी मुझसे पीछे थे: अजय राय
हार के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “…3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे. 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए. रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं. ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है.”
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “…3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की… pic.twitter.com/nw30YTi7w4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
— भारत एक्सप्रेस