Bharat Express

Lok Sabha Election: इस राज्य में भाजपा प्रत्याशी जीते तो नहीं मनाएंगे जश्न, न मिठाई बांटेंगे, न पटाखे फोड़ेंगे, जानें क्यों?

लोकसभा चुनाव के छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं. सातवें और आखिरी चरण के चुनाव 1 जून को होंगे और चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024

बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल (फोटो-सोशल मीडिया)

Gujarat News: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी. उस दिन ही कांग्रेस-भाजपा समेत सभी सियासी दलों के प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला होगा. बहरहाल, भाजपा पिछले 10 साल से केंद्र में सत्ता में है और वो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है. कई ओपनियन पोल और सर्वे में भी भाजपा को फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते दिखाया गया है.

इस बीच भाजपा की सत्ता वाले प्रदेश गुजरात से बड़ी सियासी खबर आई है. गुजरात भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों में अपनी जीत के बाद वे कोई जुलूस या रैली निकालकर जश्न नहीं मनाएंगे.

इस वजह से जश्न नहीं मनाएगी भाजपा

भाजपा की गुजरात इकाई के एक अधिकारिक बयान में कहा गया, “आगामी 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी राज्य में जश्न नहीं मनाएगी. न मिठाई बांटेगी, न आतिशबाजी होगी. और किसी भी तरह का जश्न भी नहीं मनाएगी. इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है.”

gujarat BJP

यह फैसला भाजपा ने राजकोट अग्निकांड के बाद लिया है, जिसमें पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उनकी हरसंभव मदद करने का वादा किया गया है.


12 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत

पिछले दिनों राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में 12 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ​लिया था. उन्होंने आग से जलकर जख्मी हुए लोगों से अस्पताल में भी मुलाकात की थी. साथ ही, भाजपा सरकार के द्वारा बनाई गई एसआईटी ने राजकोट अग्निकांड के मामले में जांच भी शुरू कर दी है. इसमें गेम जोन में कई अनियमितताएं सामने आईं हैं. लिहाजा, संबंधित अधिकारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है.

राज्य सरकार ने राजकोट अग्निकांड के बाद कार्रवाई करते हुए 27 मई को तीन पुलिस अधिकारियों और राजकोट के मनपा आयुक्त का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का आदेश दिया था. अब इस मामले में स्थानांतरित तीन IPS अफसर और एक IAS अफसर से पूछताछ करने की तैयारी है. इन चारों अधिकारियों से पुलिस प्रमुख विकास सहाय पूछताछ करेंगे. माना जा रहा है कि इसके लिए प्रश्नों की सूची तैयार कर ली गई है.

यह भी पढ़िए: आग से 30 लोग जिंदा जले, वेल्डिंग की चिंगारी से मौत का कहर बरपा, CM ने लिया जायजा | देखें VIDEO

— भारत एक्सप्रेस

Also Read