Bharat Express

Lok sabha Election 2024: PM मोदी बिहार में इस शहर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरूआत, चिराग बोले— 4 अप्रैल को मेरी कर्मभूमि पर आएंगे

Lok sabha Election 2024 BJP campaign: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 4 अप्रैल को चुनावी कार्यक्रम तय किया गया है, वह जमुई जाएंगे और फिर N.D.A. के लिए रैलियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा —

PM Modi BJP Politics

पीएम मोदी। इनसेट में चिराग पासवान।

PM Modi Election Campaign: लोकसभा चुनाव—2024 का बिगुल बज चुका है. सियासी दलों के अगुआ अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए चुनावी प्रचार में जुट रहे हैं. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत जमुई से करेंगे. जमुई बिहार का एक जिला है, जिसका गठन 21 फरवरी, 1991 को हुआ था.

जमुई से पीएम मोदी की पहली रैली के शेड्यूल के बारे में बताते हुए N.D.A. नेता चिराग पासवान ने कहा— “यह वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की चुनावी रैलियों की शुरूआत जमुई से करेंगे. जमुई मेरी कर्मभूमि है. यहां प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को आएंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.”

chirag paswan LJP

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने दिल्ली में युवा, महिला, गरीबों के विषय पर भी अपनी बात रखी. चिराग ने कहा, “…मैं मानता हूं कि युवा, महिला, गरीब अपने में एक जाति है. मेरी टीम में आपको एक मजबूत युवा का प्रतिनिधित्व दिखेगा, पढ़े-लिखे युवाओं का प्रतिनिधित्व दिखेगा… मुझे उम्मीद है और पूरा विश्वास है कि जहां हम बिहार की 40 सीटों को जीतने की बात करते हैं तो उसमें मेरी इन 5 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.”

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने PM मोदी को सराहा

N.D.A. में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की तारीफ की. बिहार के गया जिले में मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कहा, “यह बहुत सौभाग्य की बात है. मैं कह सकता हूं कि यह एक सही निर्णय है…यह साबित करता है कि PM मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबको साथ लेकर चलने वालों में से हैं.”

यह भी पढ़िए: I.N.D.I.A गठबंधन की ‘महारैली’ में CM भगवंत मान का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा— केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे करेंगे

Bharat Express Live

Also Read