Bharat Express

‘यहां कोई वोट नहीं देगा’, माओवादियों ने झारखंड में चिपका दिए ऐसे पोस्टर, चुनाव-बहिष्कार की कोशिशों को नाकाम करने में जुटे सुरक्षाबल

झारखंड में माओवादियों ने पलामू निर्वाचन क्षेत्र के कई हिस्सों में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टर दीवारों पर लगाए गए.

election boycott posters

चुनाव बहिष्कार कराने के लिए आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के अगले चरण के मतदान की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के आह्वान वाले पोस्टर देखे गए हैं. पोस्टरों में लिखा गया है कि वोट न डाला जाए. कहा जा रहा है कि माओवादियों द्वारा लगाए गए हैं.

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस को कुछ आपत्तिजनक पोस्टर हैदरनगर में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर चिपके दिखे, इसी प्रकार कई और स्‍थानों पर भी दीवार पर लगाया गया था. उन्‍होंने बताया कि पलामू में 13 मई को मतदान होना है. बहरहाल, जहां-जहां पोस्‍टर देखे गए हैं, उन्‍हें हटवा दिया गया है.

election boycott posters in jharkhand

मुकेश कुमार ने कहा, ”लोगों से आगामी चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान करने वाले ऐसे पोस्टर बरैवा इलाके में भी देखे गए. जिसके उपरांत जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से जिले के हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और पांडु थाना क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर एक अभियान शुरू किया है.”

खबरें आ रही हैं कि चुनाव के बहिष्कार को लेकर प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आह्वान ने हैदरनगर में लोगों के एक वर्ग के बीच दहशत पैदा कर दी है. कथित रूप से भाकपा (माओवादी) ने सिंहभूम में चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया. वर्ष 2019 के चुनाव में भी माओवादियों ने जिले के हरिहरगंज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय को विस्फोटक लगाकर तबाह कर दिया था.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read