Bharat Express

‘…एक भी गरीब छूटेगा नहीं’, PM मोदी बोले- किसान सम्मान निधि से ढाई करोड़ किसानों को ₹70 हजार करोड़ मिल चुके

PM Modi Rally In UP: पीएम मोदी ने आज भदोही में दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

PM modi rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Speech In Bhadohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों से बड़ा वादा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अगले 5 वर्षों में किसानों के लिए हमारी योजनाएं कारगर साबित होंगी, एक भी गरीब उनका लाभ लेने से छूटेगा नहीं.’

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. यहां उन्होंने गुरुवार (16 मई) को कहा, “उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं.” उन्होंने कहा कि मोदी के काम क्या हैं ये आप सब जानते हैं..इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं. बल्कि अगले 5 वर्षों में और क्या-क्या होगा…मैं आपको उसकी गारंटी देने आया हूं.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वे किसानों के हित में कई योजना लाएंगे, अगले 5 वर्षों में उन योजनाओं से एक भी गरीब छूटेगा नहीं.

जब देश आजाद हुआ तो हम दुनिया में 6वें नंबर पर थे

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ में भी जनसभा को संबोधित किया था. वहां PM मोदी बोले— “भाइयों बहनों… INDI Alliance के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे. 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी. देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था. 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई. ये कैसे लोग थे…? देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे. इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए… आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं.”

यह भी पढ़िए— ‘बेटी आप हाथ नीचे करो..रोना मत..’, बंगाल में पेंटिंग बनाकर लाई बालिकाओं के छलके आंसू, PM मोदी ने ऐसे दी सांत्वना- VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read