प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Speech In Bhadohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों से बड़ा वादा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘अगले 5 वर्षों में किसानों के लिए हमारी योजनाएं कारगर साबित होंगी, एक भी गरीब उनका लाभ लेने से छूटेगा नहीं.’
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. यहां उन्होंने गुरुवार (16 मई) को कहा, “उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं.” उन्होंने कहा कि मोदी के काम क्या हैं ये आप सब जानते हैं..इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं. बल्कि अगले 5 वर्षों में और क्या-क्या होगा…मैं आपको उसकी गारंटी देने आया हूं.
#WATCH भदोही, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मोदी के काम क्या है ये आप सब जानते हैं इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं। अगले 5 वर्षों… pic.twitter.com/1syXGSkum6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वे किसानों के हित में कई योजना लाएंगे, अगले 5 वर्षों में उन योजनाओं से एक भी गरीब छूटेगा नहीं.
जब देश आजाद हुआ तो हम दुनिया में 6वें नंबर पर थे
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ में भी जनसभा को संबोधित किया था. वहां PM मोदी बोले— “भाइयों बहनों… INDI Alliance के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे. 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी. देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था. 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई. ये कैसे लोग थे…? देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे. इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए… आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं.”