Bharat Express

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तंवर हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा से मिले, बोले- 22 राज्यों में हमारा वजूद, चुनाव में अपनों को मिले अहमियत

लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद से राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सभी खासा सक्रिय नज़र आ रहे हैं. समाज के विभिन्‍न तबकों के संगठन व उनके पदाधिकारी चाहते हैं कि उन्‍हें उचित-अहमियत मिले. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने एक बड़े सियासी चेहरे संग बैठक की. अपने समाज के हित की बात की-

Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha news

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर देश के प्रमुख सियासी दल अपने-अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करने में लगे हैं. इस बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात के दौरान कुलदीप तंवर ने क्षत्रिय समाज के लोगों को आगामी चुनाव में अहमियत देने को कहा. उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि 22 राज्यों में क्षत्रिय समाज की बड़ी भूमिका है, लेकिन भी फिर कुछ पार्टियों ने इस समाज के लोगों की भावनाओं का ख्‍याल नहीं रखा. तंवर बोले कि- हमारी मांग है हरियाणा और अन्य जगहों से हमारे समाज के लोगों को टिकट मिले.

भारत एक्सप्रेस के संवाददाता से बातचीत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाकात का जिक्र किया. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उनसे मिलने के दौरान हमने हरियाणा और अन्य जगहों से अपने समाज के लोगों को टिकट देने की बात की.

Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha news

उन्‍होंने कहा- ”मैं आपको बता रहा हूं कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नेटवर्क 22 राज्यों में फैला हुआ है, हमारा संगठन मजबूत है…चुनाव में जो समाज के उत्थान और मजबूती की बात करेगा…हमारा समर्थन उसी को मिलेगा. इसी उम्मीद के साथ करनाल लोकसभा सीट से वीरेंद्र सिंह राठौर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए पूर्व सीएम हुड्डा संग चर्चा की गई. वहां से आश्वासन भी मिला.”

भारत एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो देखिए.

पढ़िए 1 क्लिक में दिन की 10 बड़ी चुनावी खबरें: BJP के लोकसभा उम्मीदवारों की 7वीं सूची आई, PM मोदी बोले- ₹3000 करोड़ गरीबों को लौटाएंगे…

Bharat Express Live

Also Read